Edited By Neetu Bala, Updated: 03 Aug, 2025 01:49 PM

एक झरने के जीर्णोद्धार के लिए चल रही खुदाई के दौरान अनमोल खजाना मिला है ।
अनंतनाग : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में एक झरने के जीर्णोद्धार के लिए चल रही खुदाई के दौरान अनमोल खजाना मिला है । आप को बता दें कि इस खुदाई के दौरान एक शिवलिंग सहित प्राचीन हिंदू मूर्तियां मिली हैं। अधिकारियों ने बताया कि ये मूर्तियां दक्षिण कश्मीर जिले के ऐशमुकाम के सालिया इलाके के करकूट नाग में मिलीं। इनमें से कई मूर्तियों पर देवी-देवताओं की आकृतियां उकेरी गई हैं।
इस झरने के जीर्णोद्धार का काम लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा है। जम्मू-कश्मीर पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया। इन मूर्तियों के निर्माण काल और उत्पत्ति का पता लगाने के लिए इन्हें श्रीनगर भेजा जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here