Edited By Sunita sarangal, Updated: 03 Mar, 2025 10:47 AM

सर्दियों में भारी बर्फबारी के कारण सड़क दुर्गम हो जाती है।
बांदीपोरा(मीर आफताब): उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के गुरेज घाटी क्षेत्र के जुरनियाल गांव की एक गंभीर रूप से बीमार महिला को मानवीय प्रयासों के तहत आपातकालीन प्रोटोकॉल के तहत एयरलिफ्ट कर अस्पताल पहुंचाया गया। मरीज की पहचान जुरनियाल गुरेज निवासी मोहम्मद मुनवर लोन की पत्नी लाली बेगम के रूप में हुई है, जिसे गुरेज विधायक नजीर अहमद खान (गुरेज़ी) के त्वरित हस्तक्षेप के कारण सफलतापूर्वक चिकित्सा देखभाल के लिए ले जाया गया।
भारतीय सेना ने मरीज को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। क्षेत्र के स्थानीय लोगों ने विधायक गुरेज नजीर अहमद खान के हस्तक्षेप के लिए उनके प्रति आभार व्यक्त किया और इस कठिन समय में उनकी सहायता के लिए भारतीय सेना का भी आभार व्यक्त किया।
यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir Assembly Session : पहले दिन की शुरूआत हंगामे के साथ, इस MLA को निकाला सदन के बाहर
बचाव अभियान गुरेज-बांदीपोरा सड़क के बंद होने के कारण जरूरी हो गया था। उल्लेखनीय है कि गुरेज घाटी हर सर्दियों में जिला मुख्यालय से कटी रहती है, जिससे चिकित्सा आपात स्थितियों के लिए बड़ी चुनौतियां पैदा होती हैं। सर्दियों में भारी बर्फबारी के कारण सड़क दुर्गम हो जाती है। लाली बेगम को सफलतापूर्वक हवाई मार्ग से निकालने से इस क्षेत्र में मज़बूत आपातकालीन प्रतिक्रिया तंत्र की महत्वपूर्ण आवश्यकता पर प्रकाश पड़ता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here