Edited By Neetu Bala, Updated: 05 May, 2024 01:19 PM

वायु सेना वाहन पर हमले के बाद सुरक्षा बलों द्वारा इलाके में सर्च ऑपरेशन चल रहा है।
पुंछ ( धनुज ) : वायु सेना वाहन पर हमले के बाद सुरक्षा बलों द्वारा इलाके में सर्च ऑपरेशन चल रहा है। जिसके चलते सुरक्षा बलों ने निकटवर्ती गांव गुरसाई से छह लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। वहीं तलाशी अभियान के दौरान सेना के हैलीकॉप्टर से स्पैशल फोर्स को हमले वाले स्थान पर उतारा गया है। इस बीच जिला विकास उपायुक्त पुंछ यासीन मोहम्मद चौधरी और एस.एस.पी. पुंछ युगल मिन्हास भी घटनास्थल पर पहुंचे।
ये भी पढ़ेंः Breaking News: अनंतनाग में खाई गिरी सेना की गाड़ी, 1 जवान शहीद 9 घायल
गौरतलब है कि शनिवार देर शाम जिले के दन्नाशाहसतार इलाके में आतंकियों द्वारा भारतीय वायुसेना के वाहन पर घात लगाकर किए गया था। हमले के बाद आतंकियों की धरपकड़ के लिए रविवार को उजाला होते ही तेजी लाई गई। जिसमें अतिरिक्त सुरक्षाबलों को क्षेत्र में तैनात किया गया और आस-पास के क्षेत्रों में शनिवार देर रात से जारी घेराबंदी को और मजबूत कर आतंकियों की तलाश में चप्पा चप्पा छाना जा रहा है। शनिवार देर शाम आतंकी हमले में भारतीय वायुसेना का एक जवान शहीद हुआ था, जबकि 4 अन्य घायल हुए थे। आतंकी हमले के बाद जहां सुरक्षा व्यवस्था और ज्यादा मजबूत कर दी गई है, वहीं आतंकियों के बारे में कुछ पता नहीं चला है, जबकि इस तरह के सुरक्षित मानें जाने वाले क्षेत्र में हुआ आतंकी हमला सुरक्षाबलों के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती है।