Pahalgam Attack के बाद Jammu Kashmir के इस इलाके में संदिग्ध Activities, सर्च ऑपरेशन शुरू
Edited By Neetu Bala, Updated: 24 Apr, 2025 12:19 PM

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (आतंकवादी पुलिस अधीक्षक) मोहन शर्मा की निगरानी में तलाशी अभियान चलाया गया।
पुंछ ( धनुज ) : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 2 दिन पहले हुए आतंकी हमले के बाद पुंछ में संदिग्धों को देखा गया है। जानकारी के अनुसार स्थानी लोगों ने कुछ संदिग्धो को इलाके में देखा है जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। जिसके बाद यहां मौके पर पुलिस व सीआरपीएएफ के जवान पहुंचे और पूरे इलाके को सील कर दिया व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (आतंकवादी पुलिस अधीक्षक) मोहन शर्मा की निगरानी में तलाशी अभियान चलाया गया।
ये भी पढ़ेंः Jammu Kashmir में लोगों को मिली राहत, Main नेशनल हाईवे पर यातायात शुरू
अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें संदिग्ध गतिविधि के बारे में सूचना मिली जिस पर स्थानीय पुलिस के विशेष अभियान समूह और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवानों ने गुरसाई में फमरनार, किकर मोड़, जबदान गली और हरनी तथा मेंढर में ब्रेला, कस्बलारी व सुरनकोट में बफलियाज जंगल की संयुक्त रूप से घेराबंदी की है। अधिकारियों ने बताया कि पूरे इलके की घेरा बंदी कर दी गई है व तलाशी अभियान जारी है।
ये भी पढ़ेंः Breaking New: Udhampur में आतंकियों व सुरक्षा बलों में मुठभेड़, 1 जवान शहीद
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here