Edited By VANSH Sharma, Updated: 02 May, 2025 05:04 PM

इस घटना से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।
कुलगाम : शुक्रवार दोपहर को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के गुनसाईगाम क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की जान चली गई। अधिकारियों ने बताया कि मृतक की पहचान तारिक अहमद पट्टर के रूप में हुई है, जो मोहम्मद शबान का बेटा था और गुनसाईगाम का निवासी था।
उन्होंने कहा कि यह हादसा अचानक आए तूफान के दौरान हुआ, जब पट्टर बिजली गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस घटना से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।