Edited By Neetu Bala, Updated: 01 May, 2025 04:50 PM

बाज़ारों में हर समय जाम जैसी स्थिति देखने को मिल रही है।
पुंछ ( धनुज शर्मा ) : 22अप्रैल को कश्मीर घाटी के प्रसिद्ध दार्शनिक स्थल पहलगाम में पाकिस्तानी समर्थित आतंकवादियों द्वारा निर्दोष 28 लोगों का धर्म पूछ किए गए नरसंहार के बाद दोनों मुल्कों में तवान पैदा हो गया है। इसी तनाव के चलते भारत सरकार द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ किसी बड़ी कार्रवाई के बीच सरहद पर आए तनाव के मध्यनजर पुंछ के बाजारों में रौनक तथा चहल-पहल एक दम से बढ़ गई है। बाजारों में दिन भर बड़ी संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ रहा है, बाज़ारों में हर समय जाम जैसी स्थिति देखने को मिल रही है।
ये भी पढ़ेंः पहलगाम हमले के बाद सेना Alert... Media Houses को फिर दी बड़ी चेतावनी
गौरतलब हैकि दोनों देशों के बीच चरम पर तनाव के चलते स्थानीय लोगों को लग रहा है कि भारत-पाकिस्तान के मध्य एक बार फिर से युद्ध होगा जिसे लेकर स्थानीय लोग बड़ी संख्या में राशन, खाने-पीने की चीजों सहित जरूरी सामान खरीद रहे हैं। आलम यह है कि भारी मात्रा में रोजाना बाहर से ट्रक भर-भर कर सामान दुकानदारों द्वारा मंगवाया जा रहा है जो देखते ही देखते बिक रहा है। पंजाब केसरी से बात करते हुए एक स्थानीय दुकानदार ने कहा कि बीते कुछ दिनों से हमारे काम में काफी तेजी आई है। दाल, चावल, आटे, तेल तथा खाने-पीने के अन्य सामान की मांग बहुत बढ़ गई है, दिनभर दुकानों पर लोगों का तांता लगा रहता है। छोटे परिवार वाले लोग भी भारी मात्रा में राशन इकट्ठा कर रहे हैं, जबकि लोगों द्वारा बिस्किट, रस आदि भी जमकर खरीदे जा रहे हैं।
दुकानदार का कहना है कि जिन हमारे पक्के ग्राहकों के घर में महीने का 10/15 हजार का राशन जाता था वहां राशन इस बार कई गुना ज्यादा जा रहा है, जबकि स्थानीय निवासी राशन के अलावा रोजमर्रा का जरूरी सामान भी एकत्रित करने में जुटे हैं। जिला मुख्यालय के साथ सटे ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग बाजारों में रोजाना सामान खरीदने के लिए आ रहे हैं। गौरतलब है कि बीते दिनों से भारत पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है ओर लोगों का कहना है कि भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध होगा जिसके चलते लोग राशन सहित अन्य जरूरी सामान एकत्रित करने में व्यस्त हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here