Srinagar में आतंकवाद विरोधी अभियान, IC-814 हाईजैक कांड के आरोपी पर भी Action

Edited By Neetu Bala, Updated: 02 May, 2025 01:42 PM

anti terrorism operation action also on the accused of ic 814 hijack case

पुलिस ने यह कार्रवाई 22 अप्रैल को दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले और उसमें 26 लोगों के मारे जाने की पृष्ठभूमि में की है।

श्रीनगर :  जम्मू-कश्मीर में आतंक पर नकेल कसने के अभियान के तहत केंद्र शासित की पुलिस ने बृहस्पतिवार को 1999 में इंडियन एयरलाइंस के विमान आई.सी.-814 अपहरण के आरोपी आतंकवादी मुश्ताक अहमद जरगर उर्फ ​​लत्राम के आवास सहित श्रीनगर के 21 स्थानों की तलाशी ली है। पुलिस ने यह कार्रवाई 22 अप्रैल को दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले और उसमें 26 लोगों के मारे जाने की पृष्ठभूमि में की है। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस जांचकर्ताओं की एक टीम ने अल-उमर आतंकवादी संगठन के स्वयंभू प्रमुख लत्राम के आवास और 20 अन्य आतंकवाद आरोपियों के घरों पर सुबह-सुबह तलाशी ली।

लत्राम को जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर के साथ 1999 में अपहृत इंडियन एयरलाइंस की उड़ान आई.सी.-814 के यात्रियों के बदले जेल से रिहा किया गया था।

मार्च 2023 में, राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एन.आई.ए.) ने गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यू.ए.पी.ए.) के तहत लत्राम के घर को कुर्क कर लिया था।

ये भी पढ़ें ः  'वंदे भारत' :  Kashmir तक कब चलेगी Train, पढ़ें Update

माना जाता है कि भगौड़ा आतंकवादी 1999 में रिहा होने के बाद पाकिस्तान से काम कर रहा है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि बल ने जिले में आतंकवाद को समर्थन देने वाले बुनियादी ढांचे को नष्ट करने के उद्देश्य से शहर में कई स्थानों पर तलाशी तेज कर दी है।

उन्होंने कहा कि ये तलाशी प्रतिबंधित संगठनों के आतंकवादी सहयोगियों के खिलाफ जारी कार्रवाई का हिस्सा है और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यू.ए.पी.ए.) के तहत दर्ज मामलों की जांच को आगे बढ़ाने के लिए की गई है। प्रवक्ता ने बताया कि 21 स्थानों पर तलाशी ली गई।

ये भी पढ़ेंः  युद्ध के लिए Pakistan की Strategy ! ... रिहायशी इलाकों में लगाई तोपें, तो वहीं...

उन्होंने बताया कि तलाशी जम्मू-कश्मीर पुलिस अधिकारियों की निगरानी में कार्यकारी मैजिस्ट्रेट और स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में उचित कानूनी प्रक्रियाओं के अनुसार की गई। प्रवक्ता ने बताया कि यह तलाशी हथियार, दस्तावेज, डिजिटल उपकरण आदि जब्त करने के लिए की गई, जिसका उद्देश्य किसी भी षड्यंत्रकारी या आतंकवादी गतिविधि का पता लगाने और उसे रोकने के लिए साक्ष्य एकत्र करना और खुफिया जानकारी एकत्र करना था।

प्रवक्ता ने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस की निर्णायक कार्रवाई का उद्देश्य ऐसे राष्ट्र-विरोधी और आपराधिक गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों की पहचान करके और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करना तथा केंद्र शासित प्रदेश में आतंकवादी पारिस्थितिकी तंत्र को नष्ट करना है। उन्होंने बताया कि श्रीनगर पुलिस शहर में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रवक्ता के मुताबिक हिंसा, व्यवधान या गैरकानूनी गतिविधियों को बढ़ावा देने वाले किसी भी व्यक्ति को कानून के तहत सख्त कानूनी परिणाम भुगतने होंगे। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Chennai Super Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!