J&K Board 12वीं रिजल्ट घोषित: कुल पास प्रतिशत 75%, छात्राओं ने मारी बाजी

Edited By Neetu Bala, Updated: 01 May, 2025 11:01 AM

j k board 12th result declared total pass percentage is 75  girls outdo boys

बीओएसई ने आगे कहा कि परीक्षा में 970 छात्र परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर सके

श्रीनगर ( मीर आफताब ) :  जम्मू और कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने 12वीं कक्षा की वार्षिक नियमित परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए हैं, जिसमें कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 75 प्रतिशत रहा है। एक बार फिर लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ दिया है। BOSE ने कहा कि कुल उत्तीर्ण प्रतिशत में 72 प्रतिशत लड़के और 78 प्रतिशत छात्राएं शामिल हैं। इसमें यह भी कहा गया है कि परीक्षा के लिए कुल 1,033,08 उम्मीदवारों ने नामांकन कराया था, जिसमें से 77,311 ने सफलतापूर्वक उत्तीर्णता प्राप्त की।

ये भी पढ़ेंः  LoC पर लोगों को सता रहा Firing का खतरा, सरकार से की अपील

कला संकाय में ग्रीन वैली एजुकेशनल इंस्टीट्यूट, श्रीनगर की अरीजा जाविद ने 496 अंक (99.2%) प्राप्त कर शीर्ष स्थान प्राप्त किया, जिससे वह सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्रा बन गई हैं।

 छात्र-छात्राओं के प्रदर्शन के बारे में बताते हुए, बीओएसई ने कहा कि कुल 51,717 छात्र और 51,591 छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें से 75 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए। परीक्षा में कुल 30,622 छात्रों ने डिस्टिंक्शन दर्ज किया है, 36,311 ने प्रथम श्रेणी, 10,304 ने द्वितीय श्रेणी और 74 छात्रों ने तृतीय श्रेणी दर्ज की है। बीओएसई ने आगे कहा कि परीक्षा में 970 छात्र परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर सके, जबकि 25.027 को फिर से परीक्षा में बैठने के लिए कहा गया है।

ये भी पढ़ेंः  भारत सरकार का फिर चला चाबुक, Mahira Khan समेत कई पाकिस्तानी Actors के सोशल मीडिया  Accounts...

अधिकारी ने कहा था कि कक्षा 10वीं, 11वीं और 12वीं की वार्षिक नियमित परीक्षा के लिए लगभग 3,55,963 छात्र पंजीकृत थे, जिनमें क्रमशः 10वीं कक्षा के 1,32,992 उम्मीदवार, 11वीं कक्षा के 1,20,673 और 12वीं कक्षा के 1,02,298 छात्र शामिल थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

 

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Mumbai Indians

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!