Edited By Neetu Bala, Updated: 02 May, 2025 12:54 PM

वंदे भारत ट्रेन पूरी तरह से स्वदेशी है, जो बुलेट की गति से चलती है। इसका डिजाइन भी बुलेट जैसा है।
जम्मू : आधिकारिक सूत्रों के अनुसार 19 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कटड़ा से श्रीनगर के लिए पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करना था। मौसम व अन्य कारणों की वजह से प्रधानमंत्री का दौरा स्थगित हो गया। 22 अप्रैल को पर्यटकों पर पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद प्रदेश में हालात बदल गए हैं। ऐसे में कटड़ा और श्रीनगर के बीच चलने वाली प्रस्तावित 2 वंदे भारत ट्रेनों को रेलवे द्वारा सेफ यार्ड में भेज दिया गया है। पहलगाम में 22 अप्रैल को पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के बाद अब कश्मीर को पहली वंदे भारत ट्रेन के लिए हालात में सुधार होने तक इंतजार करना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें : रेल यात्री ध्यान दें ! Jammu में बंद हुई ये Trains फिर बहाल
हालात को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगामी कुछ दिनों में जम्मू-कश्मीर आना संभव नहीं दिख रहा है। ऐसे में कश्मीर को अब पहली वंदे भारत ट्रेन के लिए इंतजार करना पड़ेगा।
उल्लेखनीय है कि वंदे भारत ट्रेन हाई स्पीड ट्रेन है और रेलवे की आधुनिक सुविधाओं से लैस है। देश में करीब 66 जोड़ी वंदे भारत ट्रेनें विभिन्न रूटों पर चल रही हैं। लग्जरी सुविधाओं से लैस ये गाड़ियां यात्रियों को खूब भा रही हैं।
ये भी पढे़ंः युद्ध के लिए Pakistan की Strategy ! ... रिहायशी इलाकों में लगाई तोपें, तो वहीं...
वंदे भारत ट्रेन पूरी तरह से स्वदेशी है, जो बुलेट की गति से चलती है। इसका डिजाइन भी बुलेट जैसा है। ट्रेन यात्रियों के लिए ज्यादा सुविधाजनक है। इसमें यात्रियों की छोटी से छोटी जरूरतों का ध्यान रखा गया है। कई जगह वंदे भारत ट्रेन में समय के अनुरूप खाना और नाश्ता भी दिया जाता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here