J&K : संदिग्ध गतिविधियों वाले इलाके में हड़कंप, दहशत में आए लोग

Edited By Neetu Bala, Updated: 30 Apr, 2025 01:40 PM

j k there is panic in the area with suspicious activities people are terrified

कुछ दिन पहले पंच तीर्थ इलाके में सुरक्षा बल और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी,

रामकोट : रामकोट की पंचायत अगली धार में सुबह गेहूं की कटाई कर रही महिला को एक मोर्टार शैल मिला। महिला ने इसकी सूचना पुलिस को दी। चौकी प्रभारी रामकोट की टीम मोर्टार शैल को डिफ्यूज करने के लिए मौके पर पहुंची। बताते चलें कि यह घटना पंचायत अगली धार वार्ड नंबर एक की है। कुछ दिन पहले पंच तीर्थ इलाके में सुरक्षा बल और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसके बाद इलाके में लगातार सर्च अभियान चल रहा था लेकिन आतंकवादी सुरक्षा बलों को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गए।

ये भी पढ़ेंः  थर थर कांप रहा Pakistan...सेना की कार्रवाई का डर, पढे़ं क्या बोले पाकिस्तान के मंत्री

वहीं मंगलवार को एक मोर्टार शैल मिलने पर इलाके में फिर से डर का माहौल बना हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पंचायत अगली धार में पुलिस चौकी होना बहुत जरूरी है क्योंकि इस इलाके में पहले भी संदिग्ध गतिविधियां हो चुकी हैं जिससे इलाके में डर का माहौल बना हुआ है। वहीं बी.डी.एस. कठुआ की टीम पंचायत अगली धार में पहुंची और शैल को वहां से उठा कर तलेन नाले में ले जाकर निष्क्रिय किया गया।

ये भी पढ़ेंः  J&K: 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित, Students यहां से देखें अपना Result

 

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!