Edited By VANSH Sharma, Updated: 01 May, 2025 08:06 PM

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जांच में बड़ा खुलासा किया है।
जम्मू डेस्क : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जांच में बड़ा खुलासा किया है। एनआईए ने जांच के दौरान एक ओवर ग्राउंड वर्कर (OGW) को गिरफ्तार किया था, जिसकी पूछताछ में कई अहम जानकारियां सामने आई हैं।
पूछताछ में सामने आया कि आतंकियों ने 15 अप्रैल को पहलगाम पहुंचकर चार जगहों की रेकी की थी। इनमें बैसरन घाटी, आरू वैली, बेताब वैली और एक लोकल एम्यूज़मेंट पार्क शामिल हैं। सुरक्षा व्यवस्था कड़ी होने के कारण आतंकी आरू वैली, बेताब वैली और एम्यूज़मेंट पार्क में हमला नहीं कर पाए। इसके बाद उन्होंने बैसरन घाटी को हमले के लिए चुना।
एनआईए को यह भी जानकारी मिली है कि ओवर ग्राउंड वर्करों ने आतंकियों को हमले में मदद की थी। इसके अलावा, आतंकियों ने आपसी संपर्क के लिए सेटेलाइट फोन का इस्तेमाल किया था। एनआईए अब इन कॉल रिकॉर्ड्स की जांच कर रही है।
जांच एजेंसी पूरे कश्मीर में लगातार छापेमारी कर रही है और संदिग्ध लोगों से पूछताछ जारी है। एनआईए का कहना है कि जल्द ही इस मामले से जुड़ी और जानकारी सामने आ सकती है।