Edited By Sunita sarangal, Updated: 15 Jun, 2024 12:03 PM
![katra dc vishsesh pal mahajn issued guidelines to hotel owners](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_6image_12_02_444904091katradc-ll.jpg)
वहीं उन्होंने मुख्य बस स्टैंड पर भी दौरा किया और गलत तरीके से पार्क किए गए वाहनों पर कार्रवाई भी की।
कटड़ा(अमित शर्मा): शुक्रवार देर रात जिला उपायुक्त रियासी विषेशपाल महाजन ने कटड़ा का औचक दौरा किया। इस दौरान जिला उपायुक्त ने सी.एस.सी. कटड़ा में श्रद्धालुओं की सुविधाओं की जांच की। साथ ही संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए।
यह भी पढ़ें : सोशल मीडिया पर फर्जी अफवाहें फैलाने वालों को पुलिस की चेतावनी, लिया जाएगा यह एक्शन
डी.सी. महाजन ने होटल चालकों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि वह सुनिश्चित करें कि हर होटल के बाहर सी.सी.टी.वी. कैमरा जरूर काम कर रहा हो। वहीं उन्होंने मुख्य बस स्टैंड पर भी दौरा किया और गलत तरीके से पार्क किए गए वाहनों पर कार्रवाई भी की।