Edited By Sunita sarangal, Updated: 12 Mar, 2025 11:27 AM

वीडियो में किए जा रहे दावों से यहां आम लोग हैरान हैं तो वहीं पुलिस परेशान हो गई है।
साम्बा(अजय): साम्बा जिले के बड़ी-ब्राह्मणा इलाके में नशा किस कदर आसानी से सुलभ है, इसका अंदाजा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो से लगाया जा सकता है। मंगलवार सुबह से फेसबुक-Whatsapp जैसी Social Sites पर वायरल हो रही इस वीडियो को बड़ी-ब्राह्मणा इलाके में बनाया बताया जा रहा है। वीडियो में किए जा रहे दावों से यहां आम लोग हैरान हैं तो वहीं पुलिस परेशान हो गई है।
यह भी पढ़ेंः Jammu में बड़ी वारदात, मशहूर Singer का बेरहमी से कत्ल
वीडियो में हाथ में सिरिंज लिए मुरादू नाम का एक युवक साफ बता रहा है कि बड़ी-ब्राह्मणा खड्ड में सरेआम आवाज लगा कर चिट्टा बेचा जा रहा है। इंडस्ट्रियल एरिया से सटी इस खड्ड में नशा विक्रेता बिना किसी खौफ के काम कर रहे हैं, जिन्हें न तो पुलिस का डर है और न ही किसी और का। फैक्टरियों में काम करने वाले दिहाड़ीदार नशे के आदी हो चुके हैं व इनसे नशा खरीदते हैं। नशा बेचने वाले उन्हें झोंपड़ी में बैठ कर इंजैक्शन लगाने का प्रलोभन भी देते हैं। इनका कहना है कि जब भी यह लोग फैक्टरी से दिहाड़ी लगा कर निकलते हैं, तो खड्ड से ही नशा खरीदते हैं। यहां रह रही महिलाएं व बच्चे खुलेआम नशा बेच रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः J&K के 2 संगठनों पर केंद्र सरकार का बड़ा Action, गैरकानूनी घोषित कर लगाया बैन
सनद रहे कि तमाम दावों के बावजूद नशा, खासतौर पर चिट्टे का कारोबार लोगों के लिए बड़ी समस्या बना हुआ है। अनगिनत युवा इस जानलेवा नशे का शिकार हो चुके हैं और सैंकड़ों की तादाद में युवा इसकी वजह से जान भी गंवा चुके हैं। पुलिस नशा रोकने के लिए बड़े-बड़े दावे कर रही है, आए दिन नशा तस्कर पकड़ने के दावे किए जा रहे हैं, लेकिन नशा है कि कम होने की बजाय बढ़ता ही जा रहा है।
विशेष समुदाय के लोग करते हैं नशे का कारोबार
यदि बड़ी-ब्राह्मणा खड्ड को जिले में चिट्टे की राजधानी कहा जाए तो गलत नहीं होगा। लंबे समय से यह इलाका नशा विक्रेताओं के लिए सुरक्षित पनाहगार बना हुआ है। नशे के अवैध कारोबार में लिप्त अधिकांश लोग समुदाय विशेष से हैं, जो बिना किसी डर के यह धंधा कर रहे हैं। इस इलाके में छापेमारी करने गई पुलिस-सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया जाता है। अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए लाई गई जे.सी.बी. तक बंधक बना ली जाती है, लेकिन नशे का कारोबार नहीं रुकता है। लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर पुलिस इतनी बेबस क्यों है, कि यह ड्रग माफिया युवा पीढ़ी को नशे के दलदल में धकेल रहा है।
यह भी पढ़ेंः Jammu : आतंकियों की तलाश में चप्पा-चप्पा खंगाल रहे हैं सुरक्षाबल
कब तक पकड़े जाएंगे तस्कर
बढ़ते नशे से चिंतित लोग यह पूछ रहे हैं कि पुलिस बड़े मगरमच्छों पर कब हाथ डालेगी। लोगों का कहना है कि प्रतिदिन पुलिस नशेड़ियों को पकड़ती है, जिनसे 5-10 ग्राम नशा पकड़ा जाता है, लेकिन उन लोगों पर हाथ क्यों नहीं डाला जाता जो बड़ी खेप इन छोटे-छोटे कारोबारियों तक पहुंचाते हैं। जिले में कई ऐसे हॉटस्पॉट इलाके हैं, यहां नशा कारोबारी आराम से चिट्टा बेच रहे हैं। मजे की बात है कि आम लोगों को इनकी जानकारी रहती है, लेकिन पुलिस इन तक नहीं पहुंच पाती है।
यह भी पढ़ेंः Jammu के इस जिले में पाया जा रहा दहशत का माहौल, मामला जान आप भी रह जाएंगे दंग
वायरल वीडियो एकदम सही, कार्रवाई में जुटी पुलिस
वायरल वीडियो की सत्यता और कार्रवाई के संबंध में जब जम्मू-साम्बा-कठुआ रेंज के डी.आई.जी. शिव कुमार शर्मा से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वीडियो एकदम सही है और पुलिस इस पर कार्रवाई कर रही है। उन्होंने बताया कि वीडियो के आने के बाद लगभग 2 दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है। डी.आई.जी. शर्मा ने बताया कि यह इलाका पहले से ही हॉटस्पॉट घोषित किया गया है और कार्रवाई के दौरान गोली भी चल चुकी है, लेकिन परेशानी यह है कि कार्रवाई के दौरान पुरुष भाग जाते हैं और महिलाएं-बच्चे आगे कर दिए जाते हैं। हालांकि उन्होंने दावा किया कि हर हाल में इस इलाके को नशामुक्त किया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here