अंतरराष्ट्रीय सीमा पर Pakistan से उड़ कर आई आफत, मचा हड़कंप

Edited By Neetu Bala, Updated: 12 Mar, 2025 01:22 PM

trouble flew from pakistan across the international border causing panic

एक खेत में पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) लिखा हरा और सफेद रंग का गुब्बारा बरामद हुआ।

सांबा (अजय सिंह) : भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे सांबा जिले में एक बार फिर संदिग्ध पाकिस्तानी गुब्बारा मिलने से हड़कंप मच गया। यह घटना मंगलवार सुबह घगवाल के बॉर्डर गांव पलोना में सामने आई, जहां एक खेत में पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) लिखा हरा और सफेद रंग का गुब्बारा बरामद हुआ।

गांव के लोगों ने सुबह करीब 8:30 बजे खेत में यह गुब्बारा देखा और तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी घगवाल खलील अहमद मौके पर पहुंचे और गुब्बारे को अपने कब्जे में लेकर जांच के लिए थाना घगवाल ले आए।

ये भी पढ़ें: यात्रीगण ध्यान दें ! जम्मू-कश्मीर में इस Train का बदल जाएगा रूट

थाना प्रभारी खलील अहमद ने स्थानीय लोगों से अपील की कि इस तरह की चीजें मिलने पर घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि तुरंत पुलिस को सूचना दें।

वही सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह गुब्बारा सीमा पार से आया है या फिर इसके पीछे कोई विशेष मंशा है।

गौरतलब है कि इससे पहले भी जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास कई बार संदिग्ध गुब्बारे और ड्रोन देखे जा चुके हैं। सुरक्षा एजेंसियां इस पूरे मामले को गंभीरता से ले रही हैं और किसी भी संभावित खतरे को ध्यान में रखते हुए विस्तृत जांच कर रही हैं।
 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!