Edited By Sunita sarangal, Updated: 12 Mar, 2025 12:40 PM

उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार जनता से किया हर वादा जरूर पूरा करेगी चाहे इसके लिए थोड़ा समय इंतजार ही क्यों न करना पड़े।
जम्मू डेस्क : जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को हुए विधानसभा सत्र में सी.एम. उमर अब्दुल्ला ने कहा कि सरकार के पास बजट कम है। कम बजट होने के चलते ऐसी कई योजनाएं वे लागू नहीं कर सके जिन्हें वे करना चाहते थे।
यह भी पढ़ेंः Kashmir के इस जिले में Emergency, मौके पर बुलाया Helicopter
सी.एम. उमर ने कहा कि लोगों को 24 घंटे बिजली देना इस समय उनकी पहुंच से बाहर है। साथ ही वह बिजली की मांग को पूरा करने के लिए कोई नया प्लांट भी नहीं स्थापित कर सकते। इसके अलावा लोगों को और भी कई जरूरतें हैं जिन्हें इस साल बजट में पूरा नहीं किया जा सकता।
यह भी पढ़ेंः Jammu में बड़ी वारदात, मशहूर Singer का बेरहमी से कत्ल
इतना ही नहीं सी.एम. उमर ने यह भी कहा कि विधायकों की सैलरी और उनकी गाड़ियों में पेट्रोल-डीजल तक डलवाने के पैसे नहीं हैं। ऐसे में वह जम्मू-कश्मीर की जनता से थोड़ा समय मांगते हैं ताकि उनसे किया गया हर वादा वह पूरा कर सकें। इस साल के बजट में हर चीज को थोड़ा-थोड़ा पूरा करने की उन्होंने कोशिश की है। सी.एम. उमर ने लोगों से इस मामले में थोड़ा सहयोग और सब्र मांगा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार जनता से किया हर वादा जरूर पूरा करेगी चाहे इसके लिए थोड़ा समय इंतजार ही क्यों न करना पड़े।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here