Edited By Sunita sarangal, Updated: 01 Mar, 2025 11:11 AM

फिलहाल अन्य गुमशुदा लोगों की तलाश में अभियान चलाया जा रहा है।
पुंछ(धनुज): वीरवार देर शाम जम्मू-पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित कलाई क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में यात्री वाहन नदी में गिर गया था। इस दौरान गुमशुदा लोगों में से एक व्यक्ति का शव शुक्रवार को डींगला क्षेत्र से बरामद किया गया जबकि आज दूसरा शव भी डींगला क्षेत्र के नजदीक नदी से बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि अन्य गुमशुदा लोगों की तलाश हेतु अभियान तेज़ कर दिया गया है।
यह भी पढ़ेंः बारिश ने बरपाया कहर, गरीब परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
गौरतलब है कि कलाई क्षेत्र में वीरवार देर शाम एक यात्री वाहन हादसे का शिकार होकर नदी में जा गिरा था। इसके बाद पुलिस के अथक प्रयासों से कई लोगों को पानी के तेज़ बहाव से निकाला गया था जबकि कई लोग पानी के तेज बहाव में खो गए थे। बहाव में बहे लोगों को खोजने के लिए शुक्रवार को बड़ा अभियान चलाया गया। इस दौरान एक मृतक अब्दुल अजीज पुत्र फैज हुस्सैन निवासी फागला का शव डींगला क्षेत्र में नदी से बरामद कर लिया गया जबकि आज एक महिला शाहिना अख्तर पत्नी करामत हुसैन निवासी मंजाकोट का शव डींगला क्षेत्र के नजदीक नदी से बरामद किया गया है। फिलहाल अन्य गुमशुदा लोगों की तलाश में अभियान चलाया जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir में बरस रहा कुदरत का कहर, 2 लोगों ने गंवाई जान
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here