Kathua Triple Murder में बड़ा Action, SHO के खिलाफ की गई ये कार्रवाई

Edited By Sunita sarangal, Updated: 13 Mar, 2025 11:45 AM

action on sho in kathua triple murder case

इसके अलावा कई और स्थानों पर भी इस हत्याकांड को लेकर रोष प्रदर्शन किया गया था।

कठुआ: मल्हार के थाना प्रभारी मल्हार रियाज अहमद का मल्हार थाने से ट्रांसफर कर दिया गया है। उसकी जगह अरुण कुमार शान को मल्हार थाने का नया एस.एच.ओ. नियुक्त किया गया है। बता दें कि एस.एस.पी. कठुआ शोभित सक्सैना द्वारा आदेश जारी कर नियुक्ति की गई है।

यह भी पढ़ेंः Holi मनाने का है Plan तो पहले पढ़ लें यह खबर, ऐसा रहेगा Jammu Kashmir का मौसम

बताते चलें कि कठुआ में मडहून से बारात के लिए निकले वरुण सिंह (14), उनके चाचा दर्शन सिंह (40) और मामा योगेश सिंह (32) का शव इशू नाले से शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मिले थे। इसके बाद बिलावर में जन आक्रोश भड़क गया था उनका कहना था कि थाना प्रभारी को बदला जाए। इसके अलावा कई और स्थानों पर भी इस हत्याकांड को लेकर रोष प्रदर्शन किया गया था। इसी के चलते कार्रवाई करते हुए एस.एस.पी. ने एस.एच.ओ. का ट्रांसफर कर दिया।

यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir के लोगों के लिए Good News, इस जिले में बनेगी नई फोरलेन सड़क

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!