Edited By Neetu Bala, Updated: 13 Mar, 2025 01:29 PM

सुरक्षा बलों ने मलानी गुज्जर डेरा, बेई नाला, चक लाला सहित अन्य संवेदनशील इलाकों में गहन जांच अभियान चलाया है।
हीरानगर (लोकेश) : जम्मू-कश्मीर के सांबा सैक्टर में सीमा पार से बढ़ रही संदिग्ध गतिविधियों के बीच सुरक्षा एजैंसियों ने चौकसी बढ़ा दी है। हाल ही में नियंत्रण रेखा के पास संदिग्ध हलचल देखे जाने के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस और पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने सीमावर्ती इलाकों में सघन तलाशी अभियान छेड़ दिया है। सुरक्षा बलों ने मलानी गुज्जर डेरा, बेई नाला, चक लाला सहित अन्य संवेदनशील इलाकों में गहन जांच अभियान चलाया है।
ये भी पढ़ें : J&K का यह Road कई दिनों से बंद, परेशान लोगों ने प्रशासन से लगाई गुहार
बुधवार को डी.एस.पी. हैडक्वार्टर सांबा डॉ. सुमित शर्मा के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया, जिसमें थाना प्रभारी घगवाल खलील अहमद, चौकी प्रभारी राजपुरा अबीर खान, पुलिस के जवानों और एसओजी की विशेष टीमों ने मिलकर इलाके को खंगाला। सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान के दौरान ढेरों, झाड़ियों और खेतों की बारीकी से जांच की, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि के प्रमाण मिल सकें।
ये भी पढ़ेंः क्या है Donald Trump का ‘पारस्परिक टैरिफ’... क्यूं सहम गए कश्मीर के सेब उत्पादक ? पढ़ें...
फिलहाल कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा, लेकिन सुरक्षा एजैंसियां किसी भी संभावित खतरे को टालने के लिए पूरी मुस्तैदी से जुटी हैं। पुलिस और एस.ओ.जी. की संयुक्त टीमें अब लगातार सीमावर्ती गांवों में गश्त कर रही हैं। इसके साथ ही स्थानीय लोगों से भी अपील की गई है कि यदि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि को देखें तो तुरंत सुरक्षा एजैंसियों को सूचित करें।
सुरक्षा बल हाई-टैक उपकरणों और ड्रोन की मदद से बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा रहे हैं ताकि किसी भी घुसपैठ या आतंकी साजिश को समय रहते नाकाम किया जा सके। गौरतलब है कि इससे पहले भी सांबा सेक्टर में ड्रोन की आवाजाही और संदिग्ध पैकेट गिराए जाने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिससे सुरक्षा एजेंसियां लगातार सतर्क बनी हुई हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here