Edited By Sunita sarangal, Updated: 06 Mar, 2025 05:14 PM

जम्मू में गैंगस्टरों के खिलाफ पुलिस एक बड़े एक्शन की तैयारी में है। पुलिस ने सभी गैंगस्टरों को चेतावनी जारी कर दी है।
जम्मू डेस्क : जम्मू में गैंगस्टरों के खिलाफ पुलिस एक बड़े एक्शन की तैयारी में है। पुलिस ने सभी गैंगस्टरों को चेतावनी जारी कर दी है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने गैंगस्टरों को चेतावनी देते कहा कि वे अपराध का रास्ता छोड़ दें नहीं तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उनकी संपत्ति को भी जब्त कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः Budget Session : Article 370 को लेकर यह क्या बोल गए CM Omar Abdullah
बता दें कि जम्मू पुलिस के आई.जी. भीमसेन टूटी ने कुछ दिन पहले जम्मू, कठुआ और सांबा के सभी जिलों के SSP, DSP और कुछ थानेदारों के साथ मीटिंग की थी। इस मीटिंग दौरान आई.जी. ने गैंगस्टरों के खिलाफ सभी को सख्त कदम उठाने के निर्देश जारी किए थे। साथ ही उनका रिकॉर्ड इक्टठा करने के भी निर्देश दिए थे ताकि उन पर कार्रवाई करना आसान हो सके। वहीं अब पंजाब केसरी को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस गैंगस्टरों के खिलाफ नई मुहिम छेड़ने जा रही है। इस मुहिम के दौरान गैंगस्टरों द्वारा अर्जित की गई कुल संपत्ति को जब्त कर लिया जाएगा। साथ ही उन पर सख्त एक्शन भी लिया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः Budget Session : ‘आप’ MLA ने PM Modi और भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप, भड़के BJP विधायकों ने किया जमकर हंगामा
वहीं सूत्र यह भी बता रहे हैं कि जो भी युवा गैंगस्टरों के साथ अभी-अभी जुड़े हैं उनकी डिटेल निकाली जाएगी। इसके साथ ही उनके परिवार और उन्हें बातचीत कर समझाने के लिए बुलाया जाएगा कि अगर उन्होंने गैंगस्टरों का साथ नहीं छोड़ा तो उनकी संपत्ति जब्त कर ली जाएगी और उन पर भी एक्शन लिया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः लोगों के लिए Good News, इस तारीख तक बन जाएगी Jammu Kashmir की Main Tunnel
इसके अलावा पुलिस को आदेश जारी हुए हैं कि सभी गैंगस्टरों का रिकॉर्ड बनाया जाए ताकि बड़े गैंगस्टरों के खिलाफ पहल के आधार पर एक्शन लिया जाए। वहीं रिकॉर्ड बनाने में CID की मदद लेने की भी बात कही गई है क्योंकि उनके पास भी गैंगस्टरों से जुड़ी कई जरूरी जानकारी हो सकती है जो अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने और सजा दिलाने में काम आएगी।
यह भी पढ़ेंः Breaking : जम्मू-कश्मीर में Landslides के चलते बंद हुआ यह Main Road
अब देखना यह होगा कि पुलिस की इस चेतावनी का क्या गैंगस्टरों पर कोई प्रभाव पड़ेगा। साथ ही जो युवक गलत रास्ते पर चल पड़े हैं क्या उन्हें समय रहते पुलिस की काउंसलिंग की मदद से सही दिशा में ले जाया सकेगा। खैर यह सब तो आने वाला वक्त ही बताएगा। फिलहाल पुलिस इस संपत्ति जब्त करने वाली कार्रवाई कब शुरू करेगी इसका इंतजार है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here