Kashmir के इस जिले में Emergency, मौके पर बुलाया Helicopter

Edited By Sunita sarangal, Updated: 12 Mar, 2025 11:55 AM

helicopter landed on snow to evacuate patients in tulail valley

स्थानीय समुदाय ने सर्दियों के दौरान निकासी की सुविधा के लिए बांदीपोरा के डिप्टी कमिश्नर के प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया

बांदीपोरा(मीर आफताब): उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में तुलैल घाटी से मरीजों को निकालने के लिए एक हेलीकॉप्टर बर्फ पर उतरा।

यह भी पढ़ेंः Jammu में बड़ी वारदात, मशहूर Singer का बेरहमी से कत्ल

गुरेज से आने-जाने वाली हेलीकॉप्टर सेवाओं की निगरानी करने वाले नियंत्रण कक्ष के प्रभारी ने बताया कि गर्भवती महिला और अन्य महिला मरीजों को निकालने की आवश्यकता के बारे में एक एस.ओ.एस. कॉल प्राप्त हुई थी। इसके बाद मौके पर हेलीकॉप्टर भेजा गया और एक गर्भवती महिला, उसकी नर्स और 7 अन्य महिला मरीजों को निकाला गया। मरीज को बांदीपोरा ले जाया गया, जहां चिकित्सा सहायता के लिए हेलीपैड पर एक गंभीर देखभाल एम्बुलेंस तैनात की गई थी।

यह भी पढ़ेंः नशे का कारखाना बना Jammu का यह इलाका, Social Media पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा Video

स्थानीय समुदाय ने सर्दियों के दौरान निकासी की सुविधा के लिए बांदीपोरा के डिप्टी कमिश्नर के प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया, जब बर्फ जमा होने के कारण सड़क संपर्क बाधित होता है। गुरेज घाटी को जोड़ने वाली सड़क लगातार 13वें दिन भी बंद है जिससे इलाके का संपर्क टूटा हुआ है। बता दें कि इन महिलाओं के अतिरिक्त 27 अन्य यात्रियों को दावर से बांदीपोरा ले जाया गया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!