Edited By Sunita sarangal, Updated: 13 Mar, 2025 10:47 AM

जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए खुशखबरी है। जल्द ही जम्मू में एक फोरलेन सड़क बनने जा रही है।
जम्मू: जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए खुशखबरी है। जल्द ही जम्मू में एक फोरलेन सड़क बनने जा रही है। उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने विधानसभा में सतीश कुमार शर्मा द्वारा उठाए गए प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि धार-उधमपुर सड़क को टू लेन से फोर लेन में अपग्रेड करने का प्रस्ताव प्रोजैक्ट सम्पर्क, बी.आर.ओ. द्वारा प्रस्तावित किया गया है और मामला स्वीकृति के लिए उत्तरी कमान को भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir : संगठनों पर Ban लगाने को लेकर बोले CM Omar Abdullah, पढ़ें...
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सक्षम प्राधिकारी द्वारा स्वीकृति मिलने पर बी.आर.ओ. द्वारा उन्नयन/चार लेन का कार्य शुरू किया जाएगा। इस मार्ग के विस्तारीकरण को लेकर पूछे सवाल में बिलावर के विधायक सतीश शर्मा ने कहा कि यह मार्ग 1960 में बनाया गया और सुरक्षा की दृष्टि से अहम है। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो इस मामले को वह रक्षामंत्री राजनाथ सिंह एवं पी.एम.ओ. कार्यालय के मंत्री और सांसद डॉ जितेन्द्र सिंह का भी सहयोग लेंगे।
यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir : एक साथ 3 छुट्टियां, बंद रहेंगे सरकारी दफ्तर-Schools
इस मामले पर बलवंत सिंह मनकोटिया, आर.एस. पठानिया और पवन गुप्ता ने अनुपूरक प्रश्न उठाए। उन्होंने कहा कि यह उधमपुर और धार तक महत्वपूर्ण मार्ग है। कश्मीर से बाहरी राज्यों में जाने वाले वाहन इसी मार्ग से गुजरते हैं। विधायक सतीश शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार अगर इसे केंद्र सरकार के पास भेजती है तो इस पर कार्रवाई तेज हो सकती है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here