Edited By Sunita sarangal, Updated: 12 Mar, 2025 01:21 PM
रेलवे विभाग द्वारा चलाई जा रही इन स्पेशल ट्रेनों के चलने से यात्रियों को काफी आसानी होगी।
जम्मू डेस्क : होली के त्योहार के मद्देनजर भारतीय रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। इसके तहत जम्मू-कश्मीर, पंजाब सहित कई राज्यों में नई ट्रेनें चलाई जा रही हैं ताकि त्योहारों के चलते यात्रियों को भीड़ का सामना न करना पड़े। इस दौरान माता वैष्णो देवी के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं और जम्मू आने वाले यात्रियों को कोई परेशानी न हो इसके लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर के लिए 3 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं जो इस प्रकार है-
यह भी पढ़ेंः क्या Jammu Kashmir में 24 घंटे मिलेगी बिजली? CM Omar ने दिया जवाब
नई दिल्ली-कटरा होली स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन
नई दिल्ली-कटरा होली स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 04081 दिल्ली और श्री माता वैष्णो देवी कटरा के लिए चलेगी। उक्त ट्रेन 12, 15 और 17 मार्च को रात 11:45 बजे दिल्ली से चलेगी और सुबह 11:40 पर कटरा स्टेशन पहुंचेगी। वहीं वापसी में ट्रेन संख्या 04082 13, 16 और 18 मार्च को कटरा से रात 9:20 बजे चलेगी और सुबह 9:30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
बीच में यह ट्रेन दोनों ओर से सोनीपत, पानीपत, अंबाला कैंट, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी सहित कई स्टेशनों पर ठहरेगी।
यह भी पढ़ेंः Kashmir के इस जिले में Emergency, मौके पर बुलाया Helicopter
वाराणसी-कटरा होली स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन
रेलवे विभाग ने वाराणसी से कटरा के लिए 2 स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। इसमें एक वाराणसी-कटरा होली स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 04203/04204 और दूसरी कटरा-वाराणसी होली स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 04604/04603 है।
वाराणसी-कटरा होली स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 04203 वाराणसी से श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन के लिए 8 और 15 मार्च को चलेगी। बीच में यह ट्रेन राय बरेली, आलमनगर, बरेली जंक्शन, मुरादाबाद जंक्शन, सहारनपुर, अंबाला कैंट, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी सहित अन्य कई स्टेशनों पर भी ठहरेगी। वहीं उक्त ट्रेन वाराणसी से दोपहर 2 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 2:35 मिनट पर कटरा स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 04204 श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन से वाराणसी के लिए 9 और 12 मार्च को चलेगी। उक्त ट्रेन श्री वैष्णो देवी कटरा स्टेशन से रात 11:45 बजे निकलेगी और वाराणसी स्टेशन पर अगली रात 11:55 बजे पहुंचेगी।
यह भी पढ़ेंः Jammu में बड़ी वारदात, मशहूर Singer का बेरहमी से कत्ल
वहीं दूसरी ट्रेन कटरा-वाराणसी होली स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 04604 श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन से 9 और 16 मार्च को वाराणसी के लिए चलेगी। उक्त ट्रेन कटरा स्टेशन से शाम 6:15 बजे निकलेगी और अगले दिन शाम 7 बजे वाराणसी स्टेशन पर पहुंचेगी। बीच में यह ट्रेन जम्मू तवी, पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, लुधियाना, अंबाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, राय बरेली सहित अन्य स्टेशनों पर रूकेगी। वहीं ट्रेन संख्या 04603 वाराणसी से शाम 5:30 बजे चलकर उसी रात 11:25 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन पहुंचेगी।
रेलवे विभाग द्वारा चलाई जा रही इन स्पेशल ट्रेनों के चलने से यात्रियों को काफी आसानी होगी। साथ ही इन एक्सप्रेस ट्रेनों के चलते यात्री जल्द से जल्द अपने गंतव्यों पर पहुंच जाएंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here