HC के आदेश के बावजूद वसूला जा रहा पूरा Toll Tax, NHAI ने उठाया अहम कदम
Edited By Neetu Bala, Updated: 13 Mar, 2025 03:35 PM

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआइ) हाई कोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने जा रही है।
जम्मू डेस्क : जम्मू-कश्मीर के लखनपुर और ऊधमपुर के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण कार्य के चलते वाहन चालकों को राहत देने के लिए हाई कोर्ट के द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पालन नहीं हो रहा है। हाई कोर्ट ने 25 फरवरी को आदेश दिया था कि इन दोनों टोल प्लाजा पर केवल 20 प्रतिशत टोल टैक्स वसूला जाए, लेकिन वास्तविकता में वाहन चालकों से पूरा टोल वसूला जा रहा है।
ये भी पढ़ेंः J&K में पुलिस को मिली कामयाबी, आतंकियों के 2 साथी गिरफ्तार
इस समस्या को लेकर वाहन चालकों में असंतोष है, और उन्हें राहत की उम्मीद नहीं है, क्योंकि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआइ) हाई कोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने जा रही है। टोल प्लाजा पर कार्यरत कर्मियों ने यह जानकारी दी है कि उन्हें किसी भी प्रकार के टोल में कटौती करने संबंधी निर्देश नहीं मिले हैं।
ये भी पढ़ेंः क्या है Donald Trump का ‘पारस्परिक टैरिफ’... क्यूं सहम गए कश्मीर के सेब उत्पादक ? पढ़ें...
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here