Edited By Sunita sarangal, Updated: 13 Mar, 2025 11:43 AM

अगर आप भी होली मनाने की सोच रहे हैं तो पहले जम्मू-कश्मीर का मौसम कैसा रहेगा यह जान लें।
जम्मू: बीते कुछ दिनों से जम्मू-कश्मीर में मौसम सामान्य चल रहा है। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर के तापमान में भी बढ़ौतरी देखी गई है जिसके चलते लोगों को हल्की गर्मी का अहसास होने लगा है।
यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir के लोगों के लिए Good News, इस जिले में बनेगी नई फोरलेन सड़क
बुधवार को जम्मू में मौसम सामान्य रहा। कुछ समय के लिए जम्मू संभाग में आसपास के इलाकों में हल्के बादल छाए देखे गए। इसके साथ ही कुछ देर तक हल्की बूंदाबांदी भी हुई। बाद में मौसम सामान्य हो गया। वहीं मौसम विभाग के अनुसार होली पर्व पर जम्मू-कश्मीर में हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है।
यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir : संगठनों पर Ban लगाने को लेकर बोले CM Omar Abdullah, पढ़ें...
विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान जम्मू-कश्मीर के कुछ मैदानी और ऊंचे पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। इसके साथ ही विभाग ने 13 से 16 मार्च तक जम्मू-कश्मीर के कई स्थानों पर रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश और ऊंचे पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना जताई है।
16 मार्च को दोपहर के बाद मौसम में सुधार होने की उम्मीद है। 17 से 21 मार्च तक जम्मू-कश्मीर में आमतौर पर मौसम शुष्क रहेगा। इसके साथ ही तापमान में बढ़ौतरी दर्ज की जा सकती है।
यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir : एक साथ 3 छुट्टियां, बंद रहेंगे सरकारी दफ्तर-Schools
विभाग ने यात्रियों, पर्यटकों और ट्रांसपोर्टरों को प्रशासन और यातायात विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करने की सलाह दी है। साथ ही किसानों को 16 मार्च तक खेती के काम स्थगित रखने की सलाह दी है। आम जनता को ढलान वाले और हिमस्खलन वाले इलाकों में न जाने की सलाह दी है।
विभाग ने जम्मू-कश्मीर के संभावित इलाकों में खराब मौसम के दौरान भूस्खलन, मिट्टी का धंसने और पत्थर गिरने की संभावना जताई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here