Edited By Neetu Bala, Updated: 13 Mar, 2025 01:49 PM

कार में बैठे व्यक्तियों के कब्जे से लगभग 17.60 ग्राम हैरोइन जैसा पदार्थ बरामद किया गया।
साम्बा : ड्रग तस्करों के खिलाफ अपने अभियान को जारी रखते हुए पुलिस ने पुलिस स्टेशन बाड़ी ब्राह्मणा के अधिकार क्षेत्र में 2 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से लगभग 17.60 ग्राम हैरोइन (चिट्टा) जैसा पदार्थ बरामद किया है। यह दोनों कश्मीर के रहने वाले हैं।
जानकारी के अनुसार पुलिस की एक पुलिस पार्टी ने सिडको चौक बाड़ी ब्राह्मणा के पास स्थापित वाहन चैकिंग नाका के दौरान जेके01एजी-8171 नंबर वाली फोर्ड इको स्पोर्ट कार को चेकिंग के लिए रोका। चैकिंग के दौरान, कार में बैठे व्यक्तियों के कब्जे से लगभग 17.60 ग्राम हैरोइन जैसा पदार्थ बरामद किया गया।
ये भी पढ़ेंः क्या है Donald Trump का ‘पारस्परिक टैरिफ’... क्यूं सहम गए कश्मीर के सेब उत्पादक ? पढ़ें...
नशीला पदार्थ मिलने के बाद आरोपी जुनैद अहमद शाह पुत्र नबी शाह निवासी आरामपोरा तहसील बैहिमा जिला गंदेरबल और तारिक अहमद भट पुत्र मोहम्मद जमाल भट निवासी बाबोसी पोरा तहसील बिहामा जिला गंदेरबल को गिरफ्तार कर लिया गया है और वाहन सहित प्रतिबंधित सामान भी जब्त कर लिया गया है।
ये भी पढ़ेंः हमले की फिराक में हैं आतंकवादी, जम्मू-कश्मीर के इस इलाके में दिखी हलचल
इन दोनों के खिलाफ बाड़ी ब्राह्मणा थाने में 8/21/22/25/29 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। वहीं एस.एस.पी. साम्बा वरिन्द्र मिन्हास ने मादक पदार्थों की तस्करी, गौवंश तस्करी और अन्य आपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी और इस संबंध में लोगों से सहयोग भी मांगा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here