Edited By Neetu Bala, Updated: 07 Aug, 2025 07:33 PM

इस घटना के बाद लोग सकते में आ गए, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
कठुआ : लखनपुर थाना के अंतर्गत जगतपुर पंचायत के चक गोटा में वीरवार सुबह जहाजनुमा खिलौने जैसा पॉलीथिन का एक गुब्बारा मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया है। इस पाकिस्तानी गुब्बारे को देखने के बाद लोग सकते में आ गए, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गुब्बारे को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी।
दरअसल ऐसे गुब्बारे अक्सर जिला के कई विशेषकर सीमांत क्षेत्र में लोगों को खेतों में पड़े मिलते रहते हैं। हालांकि इनमें अभी तक की जांच-पड़ताल में कुछ ऐसा संदिग्ध तो नहीं होता है, लेकिन उन पर हर बार अंग्रेजी में पीआईए और ऊर्दू में भी लिखा रहता है, जिसे पाकिस्तान की ओर से जहां उड़कर आने का संभावना रहती है। एक ही शेप और एक ही जैसा लिखा होने से लोग इसको पाकिस्तान की सीमा से ही जहां आकर गिरने का शक करते हैं, जिससे देखकर लोग सकते में आ जाते हैं। इसी के चलते उसी समय पुलिस को सूचित करते हैं और पुलिस भी कब्जे में लेने के बाद इसकी जांच पड़ताल करने के नाम पर कुछ ऐसा नहीं बता पाती है,जिससे ये संदिग्ध माना जाए।
हालांकि ऐसे गुब्बारे पहले सीमा के नजदीक गांवों में गिरे दिखते थे ,जिससे लोग इसे पाकिस्तान की ओर से आने की संभावना जताते हैं,लेकिन अब तो सीमा से दूर इधर जिला के कंडी क्षेत्र में भी मिलने लगे हैं, जिसे लोग इसमें भी दुश्मन की कोई सोची समझी चाल मानने लगे हैं। उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले भी हीरानगर सीमांत क्षेत्र चक लाला में भी ऐसा ही गुब्बारा मिला था, लेकिन उसकी शेप इससे अलग थी और उस पर पूरा ऊर्दू में ही लिखा था तब वहां टीए के जवानों ने कब्जे में लिया था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here