Edited By Sunita sarangal, Updated: 12 Apr, 2025 11:23 AM

परिजनों ने बताया कि विक्की कुमार क्षेत्र में मजदूरी करता था।
अखनूर: गांव थाती सुंगल के एक युवक की मुकेरियां में हत्या कर उससे 1 लाख 95 हजार रुपए लूटने का मामला प्रकाश में आया है। उसे पंजाब में शादी का झांसा देकर बुलाया गया जहां अज्ञात लोगों ने रहस्यमयी ढंग से उसकी हत्या कर दी। मृतक का अखनूर में अंतिम संस्कार कर दिया गया। परिवार ने मांग की है कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कर सजा दी जाए।
यह भी पढ़ेंः vJammu Kashmir : शिक्षा विभाग ने बड़े स्तर पर किए Transfers, पढ़ें पूरी List
मिली जानकारी के अनुसार अखनूर के साथ लगते गांव थाती सुंगल का निवासी विक्की कुमार (45) का पंजाब के मुकेरियां में रेलवे लाइन पर संदिग्ध परिस्थितियों में पुलिस को शव मिला। मृतक के शरीर के कई हिस्सों में तेजघार हथियार के वार सहित चोटों के निशान थे। मुकेरियां में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा शव परिवारजनों को सौंप दिया था।
यह भी पढ़ेंः Kishtwar Encounter: सुरक्षाबलों ने आतंकियों के कमांडर सहित 3 को किया ढेर, पढ़ें पूरा Update
परिजनों ने बताया कि विक्की कुमार क्षेत्र में मजदूरी करता था। मजदूरी करते हुए कुछ प्रवासी मजदूरों से उसकी दोस्ती हो गई थी। विक्की कुमार अभी कुंवारा ही था और प्रवासी मजदूर उसे यह कह कर अपने साथ ले गए थे कि पंजाब या दिल्ली में पैसे खर्च करके उसकी शादी करवा देंगे। विक्की कुमार घर से 1 लाख 95 हजार रुपए लेकर प्रवासी मजदूर के साथ 5 दिन पहले चला गया। गत्र रात्रि पंजाब के मुकेरियां से पुलिस की तरफ से विक्की कुमार की मौत की खबर परिवार को मिली। विक्की कुमार का शव रेलवे लाइन के पास मिला जबकि उसके पैसे गायब थे।
यह भी पढ़ेंः Akhnoor Encounter में बड़ी Update, घुसपैठ की कोशिश नाकाम, एक अधिकारी शहीद
परिवारजनों का कहना है जिस प्रवासी मजदूर के साथ विक्की कुमार गया था, उसकी कोई पहचान नहीं है। उन्होंने बताया कि विक्की कुमार की हत्या की गई है। उसका प्रवासी मजदूर साथी और पैसे भी गायब हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब और जम्मू-कश्मीर पुलिस को सयुंक्त रूप से कारवाई करके दोषियों को पकड़ना चाहिए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here