Edited By Sunita sarangal, Updated: 07 Jan, 2025 11:01 AM
बर्फबारी के चलते स्थानीय लोगों के साथ-साथ कश्मीर में आने वाले पर्यटक भी काफी खुश हैं।
जम्मू: जम्मू-कश्मीर में सोमवार को मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। यहां एक तरफ जम्मू में मौसम साफ रहा और धूप भी खिली वहीं कश्मीर के पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी जारी है।
यह भी पढ़ेंः सफेद चादर में लिपटा कश्मीर, इस खूबसूरत वादियों की देखें VIDEO
बर्फबारी के चलते स्थानीय लोगों के साथ-साथ कश्मीर में आने वाले पर्यटक भी काफी खुश हैं। कई पर्यटकों को बर्फबारी का आनंद उठाते और मस्ती करते देखा गया। वहीं मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान जम्मू-कश्मीर के कुछ ऊंचे पहाड़ी इलाकों में हल्की बर्फबारी होने की संभावना है। साथ ही आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे।
यह भी पढ़ेंः Border पार कर Pak जा रही थी महिला, मौके पर पहुंची सेना और फिर...
विभाग के अनुसार 6 जनवरी के बाद मौसम में सुधार होगा। 7 से 10 जनवरी तक जम्मू-कश्मीर में सामान्य रूप से शुष्क मौसम रहेगा। विभाग के अनुसार 11 और 12 जनवरी को सामान्य रूप से बादल छाए रहेंगे और जम्मू-कश्मीर के मैदानी इलाकों में हल्की बारिश एवं ऊंचे पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होगी। फिर 13 से 15 जनवरी को मौसम शुष्क रहेगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here