Edited By Neetu Bala, Updated: 28 Nov, 2024 12:13 PM
चुघ बैठकें कर प्रदेश के राजनीतिक हालात की समीक्षा करेंगे और पार्टी के सदस्यता अभियान समेत आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा करेंगे व साथ ही सरकार को घेरने की रणनीति भी बनाएंगे।
जम्मू : जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के बाद सभी पार्टियां अब पंचायत चुनाव की तैयारी में जुट गई हैं। पंचायत चुनाव अगले साल मार्च महीने तक संभव हैं। ऐसे में BJP ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी गतिविधियों को तेज करने में जुट गई है। आप को बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी तरुण चुघ 29 नवम्बर को जम्मू पहुंचेंगे। प्रदेश अध्यक्ष सत शर्मा ने राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ के जम्मू पहुंचने की पुष्टि की है। अपने दौरे के दौरान चुघ प्रदेश पार्टी नेताओं और प्रमुख कार्यकर्ताओं से बैठकें कर प्रदेश के राजनीतिक हालात की समीक्षा करेंगे और पार्टी के सदस्यता अभियान समेत आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा करेंगे व साथ ही सरकार को घेरने की रणनीति भी बनाएंगे।
ये भी पढे़ंः J&K : Tourists उठाना चाहते है बर्फबारी का लुत्फ तो इन जगहों पर करें Visit
पार्टी सूत्रों के अनुसार सत शर्मा के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद से पार्टी का सदस्यता अभियान तेज गति से जारी है और 20 लाख का आंकड़ा पार कर चुका है। ऐसे में पार्टी आगामी दिनों में सदस्यता अभियान को कश्मीर संभाग में भी तेज गति से चलाने की तैयारी कर रही है।
वहीं, विधानसभा चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी अब पंचायत चुनाव की तैयारी में जुटी हुई हैं। पंचायत चुनाव अगले साल मार्च महीने तक संभव हैं। ऐसे में पार्टी ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी गतिविधियों को तेज करने में जुट गई हैं।
ये भी पढे़ंः आतंकियों के निशाने पर Jammu, गृहमंत्रालय ने शहर की सुरक्षा के लिए किया नया प्रबंध
वहीं, नैशनल कान्फ्रैंस की सरकार को विभिनन मुद्दों पर घेरने के लिए भी भारतीय जनता पार्टी रणनीति तैयार करने में जुटी हुई है। इस रणनीति को राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ के दौरे से धार मिलना तय माना जा रहा है।
ये भी पढ़ेंः अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here