Edited By Kamini, Updated: 15 Jul, 2025 12:40 PM

नौशहरा थाना पुलिस ने अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश करने में बड़ी सफलता हासिल की है।
जम्मू डेस्क (अमित शर्मा) : नौशहरा थाना पुलिस ने अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश करने में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 72 घंटों में भीतर एक चोरी के मामले में सफलतापूर्वक खुलासा किया है। इस दौरान पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 120 ग्राम सोना (कीमत करीब 12 लाख) और 530 ग्राम चांदी के गहने (कीमत करीब 65 हजार रुपए) बरामद किए हैं।
गौरतलब है कि नौशहरा स्थित एक आभूषण की दुकान से सोने के आभूषणों की चोरी की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए, धारा 305(ए)/331(3) बीएनएस के तहत एफआईआर संख्या 90/2025 दर्ज की गई। वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में विशेष टीमें गठित की गईं और तकनीकी निगरानी व क्षेत्रीय खुफिया जानकारी का उपयोग करते हुए जांच के बाद 6 अंतर्राज्यीय चोरों को गिरफ्तार किया गया। इनकी पहचान जसवंत सिंह पुत्र जगमोहन, राज कुमार पुत्र चंदा राम, गगन कुमार पुत्र शोरा राम, रितु पत्नी जसवंत सिंह (सभी निवासी फतेहाबाद, हरियाणा), सीमा रानी पुत्री पप्पू (निवासी बठिंडा, पंजाब), पूनम पत्नी राम प्रताप (निवासी राजस्थान) के रूप में हुई है।

जांच दौरान सामने आया है कि, आरोपी हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में सक्रिय एक अंतर्राज्यीय गिरोह का हिस्सा हैं। इसी तरह के अन्य मामलों में उनकी संलिप्तता की पहचान के लिए आगे की जांच जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here