भारत-पाक तनाव : पेट्रोल पंपों पर लगी लंबी लाइनें, इंडियन ऑयल ने तेल के भंडार को लेकर की बड़ी घोषणा

Edited By VANSH Sharma, Updated: 09 May, 2025 04:55 PM

indian oil made a big announcement regarding oil reserves

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए लोगों में चिंता बढ़ गई है।

जम्मू डेस्क : भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए लोगों में चिंता बढ़ गई है। इसके चलते कई लोग अपने घरों के लिए आवश्यक वस्तुओं का भंडार एकत्र करने लगे हैं। इसी क्रम में पेट्रोल पंपों पर भीड़ बढ़ती जा रही है, जहाँ लोग अपने वाहनों में पेट्रोल, डीजल और एलपीजी भरवाने के लिए जुट रहे हैं।

इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने देशभर में ईंधन आपूर्ति को लेकर स्पष्ट आश्वासन दिया है। कंपनी ने कहा है कि देश में पेट्रोल, डीजल और एलपीजी का पर्याप्त भंडार उपलब्ध है और सभी आपूर्ति लाइनें सुचारू रूप से चल रही हैं।

इंडियन ऑयल ने नागरिकों से अपील की है कि वे घबराकर ईंधन की खरीदारी न करें। कंपनी ने कहा कि सभी पेट्रोल पंपों और एलपीजी आउटलेट्स पर ईंधन आसानी से उपलब्ध है। अनावश्यक भीड़ से बचें और संयम बनाए रखें। इससे आपूर्ति व्यवस्था में कोई बाधा नहीं आएगी और सभी को सुचारू रूप से ईंधन मिलता रहेगा।

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!