Breaking News: GRP जम्मू को मिली कामयाबी, लंबे समय से चल रहे 3 भगौड़े गिरफ्तार

Edited By Neetu Bala, Updated: 11 Apr, 2024 06:18 PM

grp jammu gets success 3 long running fugitives arrested

जीआरपी जम्मू ने तीन (3) भगोड़ों को सफलतापूर्वक गिरफ्तार किया है

जम्मू ( रविंदर):  वांछित भगौड़ों के खिलाफ शुरू किए गए एक विशेष अभियान में जीआरपी जम्मू ने तीन (3) भगोड़ों को सफलतापूर्वक गिरफ्तार किया है जो पिछले दस वर्षों से अधिक समय से गिरफ्तारी से बच रहे थे। SHO GRP जम्मू और GRP कठुआ के नेतृत्व में विशेष रूप से गठित टीमों ने  कार्रवाई करते हुए तीनों अपराधियों को गिरफ्तार पर जेल भेज दिया है। 

बता दें कि आरोपी जसप्रीत सिंह उर्फ टीना पुत्र स्व. कुलवंत सिंह, निवासी मकान नंबर 48 लेन नंबर 12, नानक नगर जम्मू में एफआईआर नंबर 16/2007 यू/एस 307/201/34/आरपीसी 4/27 आर्म्स के तहत एक्ट पुलिस स्टेशन जीआरपी जम्मू पिछले सत्रह (17) वर्षों से गिरफ्तारी से बच रहा था जिसे गिरफ्तार कर जम्मू की जेल में रखा गया है।

PunjabKesari

ये भी पढ़ेंः J&K Weather:मौसम को लेकर नई Update, जानिए किन इलाकों में होगी बारिश व बर्फबारी

आरोपी यशपॉल पुत्र बचन लाल आरओ पल्ली मोड़ जिला कठुआ मामले में एफआईआर संख्या 01/1996 यू/एस 379/34 आरपीसी पीएस जीआरपी कठुआ पिछले 17 वर्षों से फरार है कठुआ जेल में रखा गया है।

PunjabKesari

ये भी पढ़ेंः  Breaking News: नैकां ने की घोषणा, Omar Abdullah इस सीट से लड़ेंगे चुनाव

तीसरा आरोपी राज कुमार पुत्र स्व. रतन चंद निवासी लखनपुर जिला कठुआ ए/पी भद्राली सुजानपुर पंजाब एफआईआर संख्या 01/2006 यू/एस 279/334/304ए आरपीसी पीएस जीआरपी कठुआ पिछले बारह (12) वर्षों से गिरफ्तारी से बच रहा था, को गिरफ्तार कर कठुआ जेल भेज दिया गया है। 

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!