Breaking New: Udhampur में आतंकियों व सुरक्षा बलों में मुठभेड़, 1 जवान शहीद
Edited By Neetu Bala, Updated: 24 Apr, 2025 10:36 AM

पूरे इलाके को सील कर दिया गया है व इलाके में दहशत का महौल बना हुआ है।
उधमपुर : जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के पर्यटकों पर अटैक के बाद तनाव बहुत बढ़ गया है। उधमपुर के बसंतगढ़ इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। गोलीबारी में एक सैनिक के शहीद होने की सूचना मिली है। बताया जा रहा है कि गोलीबारी के दौरान स्पैशल फोर्स का एक जवान घायल हो गया। घायल जवान को तुरंत एयरलिफ्ट करके कमांड अस्पताल, उधमपुर ले जाया गया, जहां उनका इलाज शुरू किया गया, लेकिन जवान ने दम तोड़ दिया। दोनों तरफ से गोलीबारी हो रही है। पूरे इलाके को सील कर दिया गया है जिसके चलते लोगों में दहशत का महौल बना हुआ है।
जानकारी के अनुसार इलाके में 2 से 3 आतंकियों के घिरे होने की सूचना है। जम्मू-कश्मीर में कुछ दिनों से स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा बल स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here