Ganderbal terror attack: शशि अबरोल के घर पहुंचे LG Sinha, परिवार को दिया ये आश्वासन

Edited By Neetu Bala, Updated: 21 Oct, 2024 06:01 PM

ganderbal terror attack lg sinha reached shashi abrol s house

LG मनोज सिन्हा और जम्मू प्रांत के एडीजीपी आनंद जैन उनके घर पहुंचे और दुख सांझा किया।

जम्मू-कश्मीर ( तनवीर सिंह ) : जहां कल पूरे देश भर में सुहागिनें करवा चौथ का व्रत तोड़ने की तैयारी कर रही थीं, तभी जम्मू-कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश के कश्मीर में आतंकवादियों की कायराना हरकत सामने आई। जिसमें 7 लोग मारे गए। बता दें कि उन सातों में जम्मू का युवक Shashi abrol भी था। उसकी बीवी व्रत तोड़ने की अपने पति की वीडियो कॉल का इंतजार कर रही थी, Shashi abrol कश्मीर के गांदेरबल में जो कंपनी टनल बना रही है उसे कंपनी में आर्किटेक्ट था ,जब चांद निकला तो शशि की पत्नी ने उसको वीडियो कॉल की पर वहां से कोई भी जवाब नहीं मिला और कुछ देर बाद जब शशि अबरोल के घर वालों ने खबरों में यह सुना की गांदरबल में आतंकी हमला हुआ है। जिसके बाद उन्होंने कश्मीर के गांदरबल में कॉल की तो उन्हें पता लगा की उसकी आतंकी हमले में मौत हो चुकी है, जिससे वहीं उनके घर में मातम छा गया। शशि के दो बच्चे हैं एक छोटी बेटी है और एक बेटा है जो जम्मू से बाहर पढ़ रहा है। पीड़ितों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।

LG मनोज सिन्हा पहुंचे Shashi Abrol के घर 

Shashi Abrol के घर वालों के साथ उनका दुख बांटने जम्मू कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के LG मनोज सिन्हा और जम्मू प्रांत के एडीजीपी आनंद जैन उनके घर पहुंचे और दुख सांझा किया। मनोज सिन्हा ने कहा कि जम्मू कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश की एडमिनिस्ट्रेशन आपके दुख में पूरी तरह शामिल है। LG मनोज सिन्हा ने कहा कि जिस कंपनी में शशि अबरोल काम करते थे वह भी उन्हें राशि प्रदान करेगी। शशि जम्मू कश्मीर के निवासी हैं SRO 40 के तहत जो भी उनकी पत्नी की नौकरी का प्रबंध बनेगा वह हम करेंगे।
 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!