Amit Shah का J&K दौरा : आतंक के खिलाफ होगी बड़ी बैठक... शहीदों के परिवारों से भी करेंगे बात

Edited By Neetu Bala, Updated: 07 Apr, 2025 03:14 PM

amit shah s j k visit a big meeting will be held against terrorism

उनके पुलिस शहीदों के परिवारों से भी मिलने की उम्मीद है, जो हाल की मुठभेड़ों के दौरान उनके बलिदान को श्रद्धांजलि देंगे,

श्रीनगर  ( मीर आफताब )  : गृह मंत्री अमित शाह तीन दिन के लिए जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं जिसके चलते जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह क्षेत्र के सुरक्षा परिदृश्य की समीक्षा करने और महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने के लिए रविवार को तीन दिवसीय दौरे पर जम्मू पहुंचे हैं। यह यात्रा मूल रूप से 7 अप्रैल के लिए निर्धारित थी, जिसे केंद्र शासित प्रदेश में उभरती सुरक्षा स्थिति से निपटने की तात्कालिकता को ध्यान में रखते हुए एक दिन आगे बढ़ा दिया गया है।

सूत्रों ने बताया है कि आंतरिक मंत्री आतंकवाद रोधी अभियानों, सीमा सुरक्षा और घुसपैठ की चुनौतियों की समीक्षा के लिए संयुक्त मुख्यालय की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।"

ये भी पढ़ेंः  बंद हो जाएगा 500 रुपए का नोट !... RBI जारी करने जा रहा नए Note

 सुरक्षा समीक्षा बैठकों में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, गृह मंत्रालय, सेना, अर्धसैनिक बलों, जम्मू-कश्मीर पुलिस, खुफिया एजेंसियों और नागरिक प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।
 शाह के कार्यक्रम में जम्मू में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर अग्रिम इलाकों का दौरा भी शामिल है, जहां वह व्यक्तिगत रूप से सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करेंगे और वहां तैनात सैनिकों का मनोबल बढ़ाएंगे।

ये भी पढ़ेंः  Jammu : राधा स्वामी डेरा ब्यास के नए उत्तराधिकारी ‘हजूर’ Jasdeep Singh Gill पहुंचे विजयपुर

 उनके पुलिस शहीदों के परिवारों से भी मिलने की उम्मीद है, जो हाल की मुठभेड़ों के दौरान उनके बलिदान को श्रद्धांजलि देंगे, जैसे कि कठुआ ऑपरेशन, जिसमें घुसपैठ कर रहे आतंकवादियों से लड़ते हुए चार पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। इस बीच, पूरे जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!