Edited By VANSH Sharma, Updated: 13 Apr, 2025 11:51 AM

जिला सांबा में चिट्टे के खिलाफ अब लोग एकजुट होकर मैदान में डट गए हैं।
सांबा (अजय सिंह) : जिला सांबा में चिट्टे के खिलाफ अब लोग एकजुट होकर मैदान में डट गए हैं। बड़ी ब्राह्मणा में SHO पर नशा तस्करों द्वारा किए गए हमले के बाद बड़ी ब्राह्मणा में लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया। लोगों ने हाथों में पुलिस को नशा तस्करों के खिलाफ खूली छूट देने और ड्रग माफिया पर सख्ती से निपटने की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया और नारेबाजी की है। बड़ी संख्या में लोगों ने जम्मू पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ी ब्राह्मणा चौक में उतरकर प्रदर्शन किया है।