J&K:  48 अधिकारियों के तबादलों से राजनीति में घमासान, LG की टिप्पणी पर NC ने दिया जवाब

Edited By Neetu Bala, Updated: 05 Apr, 2025 03:36 PM

j k political uproar over transfer of 48 officers nc responds to lg s comment

उन्होंने यह भी कहा कि सरकार कानूनी ढांचे के अनुसार काम कर रही है और उम्मीद है कि हर प्रशासनिक मामले में इसका पालन किया जाएगा।

श्रीनगर ( मीर आफताब )  : मुख्यमंत्री के सलाहकार नासिर असलम वानी ने शनिवार को 48 JKAS अधिकारियों के तबादले पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर सरकार अपने अधिकार क्षेत्र से अवगत है और पुनर्गठन अधिनियम के तहत नियमों का पालन करने में विश्वास करती है।

ये भी पढ़ेंः  Train से Srinagar की पहली उड़ान... यहां पढ़ें Ticket Booking से लेकर किराए की जानकारी

मुख्यमंत्री के सलाहकार नासिर असलम ने कहा, "हम यह भी चाहते हैं कि जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम 2019 के तहत परिभाषित व्यावसायिक नियमों और सीमाओं का पालन किया जाना चाहिए।" उन्होंने यह भी कहा कि सरकार कानूनी ढांचे के अनुसार काम कर रही है और उम्मीद है कि हर प्रशासनिक मामले में इसका पालन किया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः  Kathua बना आतंकियों का Hot Spot, सुरक्षा के कड़े प्रबंधों के बीच High Alert जारी

यह टिप्पणी एलजी मनोज सिन्हा द्वारा यह कहने के एक दिन बाद आई है कि उन्होंने अधिकारियों के तबादले करते समय पुनर्गठन अधिनियम के तहत अपनी परिभाषित शक्तियों के भीतर और जिम्मेदारी से काम किया।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Sunrisers Hyderabad

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!