J&K : पत्तन से चिनार तक हर कदम Inspiring, साहिल हमीद की यात्रा से सीखे ज़िंदगी के सबक

Edited By VANSH Sharma, Updated: 19 Apr, 2025 04:56 PM

inspiring journey of sahil hameed from pattan to chinar

साहिल हमीद, जो पत्तन के रहने वाले हैं, ने एक असाधारण उपलब्धि हासिल की है।

बारामुला (रिज़वान मीर) : साहिल हमीद, जो पत्तन के रहने वाले हैं, ने एक असाधारण उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने जम्मू से बारामुला के चिनार क्लब तक 311 किलोमीटर की अद्भुत पैदल यात्रा पूरी की। यह यात्रा सिर्फ़ सहनशक्ति की परीक्षा नहीं थी, बल्कि एक ऐसा सपना पूरा करने की कहानी है, जिसे उन्होंने बचपन से संजो रखा था।  

अटूट संकल्प और दिल में एक विशेष उद्देश्य के साथ साहिल ने इस लंबी और चुनौतीपूर्ण यात्रा की शुरुआत की। उनकी लगन और दृढ़ता ने यात्रा के हर पड़ाव पर प्रेरणा दी। गंतव्य पर पहुँचने के बाद, साहिल ने सभी का दिल से धन्यवाद किया, जिन्होंने इस यात्रा में उनका साथ दिया। उन्होंने विशेष रूप से चिनार योवा क्लब, भारतीय सेना, मेडिकल प्रशासन, जम्मू-कश्मीर पुलिस और यूथ स्पोर्ट्स का आभार व्यक्त किया, जिनकी प्रोत्साहना और सहायता उनके साथ रही।  

साहिल की कहानी इस बात की एक सशक्त मिसाल है कि कोई भी सपना दूर नहीं होता, अगर उसे जुनून और मेहनत के साथ पूरा किया जाए। उनकी यह यात्रा सिर्फ़ उनकी व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं है, बल्कि दूसरों के लिए भी एक प्रेरणा है कि अगर दिल में हौसला हो, तो कोई मंज़िल दूर नहीं।

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Lucknow Super Giants

180/5

20.0

Lucknow Super Giants are 180 for 5

RR 9.00
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!