Edited By Sunita sarangal, Updated: 05 Apr, 2025 11:13 AM

वहीं सुरक्षाबलों द्वारा पूरे इलाके में लगातार ड्रोन की मदद से सर्च अभियान चलाया जा रहा है और आतंकियों की तलाश की जा रही है।
मजालता(अजय सिंह): मजालता में एक दिन पहले आतंकवादियों ने एक परिवार को बंधक बना लिया था। इस दौरान उनके घर से खाना खाया और कुछ सामान साथ ले गए थे। इस सबकी जानकारी देते हुए पीड़ित परिवार की एक महिला मीडिया के सामने आई। इस दौरान उसने रौंगटे खड़े कर देने वाली आपबीती सुनाई।
यह भी पढ़ेंः BSF ने मार गिराया पाकिस्तानी घुसपैठिया, भारत में घुसने की कर रहा था कोशिश
जानकारी के अनुसार एक दिन पहले आतंकवादियों द्वारा मजालता के पहाड़ी गांव चौड पंजिया में एक घर में घुसकर खाना खाने और वहां से कुछ सामान अपने साथ ले जाने के बाद आखिरकार पीड़ित महिला मीडिया के सामने आई। इस दौरान उसने पूरी वारदात सुनाई जो कि हैरान करने वाली है। महिला ने बताया कि आंतकवादी करीब तीन घंटों तक उनके घर में रहे। इस दौरान उन्हें बंधक बनाया गया था। तीन घंटों के बाद वे उनके घर में खाना खाया और फिर खाने-पीने का और कुछ अन्य सामान लेकर फरार हो गए।
यह भी पढ़ेंः Mata Vaishno Devi के लिए शुरु हुई नई Train, Haryana और Punjab के इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
वहीं सुरक्षाबलों द्वारा पूरे इलाके में लगातार ड्रोन की मदद से सर्च अभियान चलाया जा रहा है और आतंकियों की तलाश की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here