Edited By Sunita sarangal, Updated: 06 Aug, 2024 02:31 PM
मौसम विभाग ने इस दौरान अलर्ट जारी किया है।
जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर में भी मानसून ने अपना जोर दिखाना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग ने इस दौरान अलर्ट जारी किया है। कई जगहों पर जोरदार बारिश हो रही है जिसके चलते लोगों को गर्मी से राहत तो मिली है तो कहीं भूस्खलन, जलभराव और बाढ़ आने के मामले सामने आने लगे हैं। वहीं मौसम विभाग द्वारा जारी अनुमान के अनुसार आने वाले दिनों में जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश होने की संभावना है। इस दौरान भूस्खलन, जलभराव, बाढ़, पहाड़ों से पत्थर गिरना आदि घटनाएं बढ़ जाएंगी।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 6 और 7 अगस्त को जम्मू-कश्मीर के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना जताई गई है। वहीं 8 से 13 अगस्त तक हल्की बारिश और गरज के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना है। मौसम विभाग ने लोगों को ऊंचे पहाड़ी इलाकों में जाने से गुरेज करने की अपील की है।