Edited By VANSH Sharma, Updated: 23 Dec, 2025 11:18 PM

तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए हीरानगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।
हीरानगर (लोकेश): पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से भारत के सीमावर्ती इलाकों में हेरोइन की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए हीरानगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। एसएसपी कठुआ मोहित शर्मा, आईपीएस के दिशा-निर्देशन में पुलिस ने सिरेज दीन उर्फ सराजू, पुत्र अली हुसैन, निवासी बिशनाह, जम्मू को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के कब्जे से 25 ग्राम हेरोइन, एक धारदार हथियार (टोका) और तीन पिस्टल राउंड बरामद किए गए। यह गिरफ्तारी पाकिस्तान-आधारित ड्रोन ड्रॉपिंग मॉड्यूल से जुड़े केस एफआईआर संख्या 107/25 में अब तक की पांचवीं गिरफ्तारी है।
मामले की शुरुआत उस समय हुई, जब सीमा क्षेत्र के गांव छन्न टांडा से पाकिस्तान द्वारा ड्रोन के जरिए भेजी गई लगभग 400 ग्राम हेरोइन बरामद की गई थी। इस बड़े मामले की जांच एसपी (ऑपरेशन) कठुआ मुकुंद तिबरेवाल, डीएसपी बॉर्डर धीरज कटोच और थाना प्रभारी हीरानगर आशीष के नेतृत्व में की गई।
जांच के दौरान जम्मू-कश्मीर और पंजाब से जुड़े चार अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। इनके कब्जे से 5 लाख रुपये नकद और 414 ग्राम अतिरिक्त हेरोइन भी बरामद की गई थी।
पुलिस के अनुसार, अब गिरफ्तार किया गया सिरेज दीन इस ड्रग नेटवर्क का मुख्य रिसीवर था और स्ट्रीट-लेवल पर सक्रिय रूप से तस्करी में शामिल था। गिरफ्तारी के बाद आरोपी की निशानदेही पर कई अन्य स्थानों पर छापेमारी अभियान शुरू कर दिए गए हैं।
एसएसपी मोहित शर्मा ने कहा कि कठुआ पुलिस नशे के खिलाफ किसी भी तरह का समझौता नहीं करेगी। पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए भेजे जा रहे नशे के नेटवर्क को जड़ से खत्म करने के लिए पूरी पुलिस टीम प्रतिबद्ध है। उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे नशे के कारोबार के खिलाफ पुलिस का सहयोग करें और ऐसी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत स्थानीय थाने को दें।
इस गिरफ्तारी के साथ ही हीरानगर पुलिस ने पाकिस्तान-लिंक ड्रोन ड्रॉपिंग हेरोइन नेटवर्क को तहस-नहस करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी ऐसे तस्करी मामलों में किसी को बख्शा नहीं जाएगा और ड्रग माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here