Edited By Neetu Bala, Updated: 24 Nov, 2024 12:52 PM
भालू कई दिनों से इलाके में घूम रहा था। भालू के पकड़े जाने से स्थानीय लोगों ने कुछ राहत की सांस ली है।
बांदीपुरा ( मीर आफताब ) : उत्तरी कश्मीर के बांदीपुरा जिले में काले भालुओं का मिलना आम बात हो गई है, जिस कारण स्थानीय लोगों में सहम का माहौल पाया जा रहा है। कल आधी रात के समय बांदीपुरा जिले के दर्दपोरा अरिन गांव में एक काले भालू को जिंदा पकड़ा गया है। इलाके के लोग घबराए हुए हैं, उनका मानना है कि अगर एक भालू पकड़ा गया है तो इलाके में कई और जंगील जानवर भी हो सकते हैं जो उनको नुकसान पहुंचा सकते हैं। वन्यजीव रेंज बांदीपुरा के रेंजर सजाद अहमद ने बताया कि भालू कई दिनों से इलाके में घूम रहा था। भालू के पकड़े जाने से स्थानीय लोगों ने कुछ राहत की सांस ली है।
ये भी पढ़ेंः Breaking News: जम्मू के इस इलाके में दिखे संदिग्ध, Sreach Operation हुआ जारी
सजाद अहमद ने बताया कि वन्यजीव विभाग के कर्मचारी इलाके में डेरा डाले हुए थे और कई दिनों की लगातार कोशिशों के बाद भालू को पिंजरे में कैद कर लिया गया और बाद में उसे बेहोश कर दिया गया। उन्होंने बताया कि किसी भी आपात स्थिति को रोकने के लिए विभाग ने इलाके में पहरा बढ़ा दिया था। सजाद ने बताया कि काले भालू को बिना किसी चोट पहुंचाए सफलतापूर्वक पकड़ लिया गया है।
ये भी पढे़ंः Breaking News: J&K में भारी बर्फबारी से बंद हुआ ये मुख्य मार्ग
उन्होंने यह भी बताया कि पकड़े जाने के बाद भालू को त्रगबल के जंगलों में ले जाया गया, जहां उसे सुरक्षित रूप से उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here