Edited By Sunita sarangal, Updated: 09 Aug, 2024 12:55 PM
पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जम्मू: नरवाल क्षेत्र में एक सी.आर.पी.एफ. वाहन के डिवाइडर से टकरा जाने के कारण वाहन पर सवार 10 के करीब जवान घायल हो गए। सभी घायलों का उपचार जम्मू के राजकीय मैडीकल कालेज अस्पताल में जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें : NIA का बड़ा Action, पाकिस्तानी हैंडलर समेत 4 के खिलाफ की यह कार्रवाई
जानकारी के अनुसार नरवाल में चालक का गाड़ी पर से नियंत्रण खो जाने के कारण वाहन डिवाइडर से टकरा गया। मौके पर मौजूद लोगों के सहयोग से वाहन सवार सभी घायल हुए जवानों को बाहर निकाला कर जी.एम.सी. पहुंचाया। अस्पताल में उपचाराधीन जवानों की पहचान बी.एस. कृष्ण पुत्र बेनू धर निवासी ओड़िसा, शरवन कुमार पुत्र बलवंत सिंह निवासी राजस्थान, अमरनाथ पांडे पुत्र राम सुरेश पांडे निवासी गोरखपुर, उत्तर प्रदेश, मनीश राठौर पुत्र शाम लाल निवासी मध्य प्रदेश, वी. रमेश पुत्र बेलापन निवासी तामिलनाडू, राम निवास पुत्र तारा चंद निवासी राजस्थान, ओमकार पुत्र जोगिन्द्र सिंह निवासी एच.पी., पवन पुत्र नारायण मिश्रा निवासी दिल्ली, सुरेश पुत्र हरदवानी लाल निवासी सीतापुर यू.पी. व तेली कैलाश पुत्र रामेश्वर निवासी महाराष्ट्र के रूप में की गई है।