Edited By Neetu Bala, Updated: 24 Jul, 2025 05:54 PM

अब एक चौड़ा, ऊंचा और तकनीकी रूप से मजबूत पुल तैयार किया जा रहा है।
हीरानगर ( लोकेश ) : कठुआ जिला के हीरानगर उपमंडल के तहसील मढ़ीन के अंतर्गत पड़ते भाग नाले पर लोगों की वर्षों पुरानी मांग आखिरकार पूरी होने जा रही है। करीब 13 करोड़ रुपए की लागत से बन रहा यह पुल अब तेजी से तैयार किया जा रहा है। बी.आर.ओ. द्वारा निर्माणाधीन यह पुल लंबे समय से बाधित था, क्योंकि सीमारेखा में कुछ निजी मकान बीच में आ रहे थे। हालांकि प्रशासन ने जनहित को सर्वोपरि मानते हुए सभी प्रभावित परिवारों को उचित मुआवजा प्रदान किया, जिसके बाद वीरवार को जे.सी.बी. की मदद से सीमारेखा में आ रहे मकानों को हटाया गया। इसके साथ ही इस महत्वाकांक्षी पुल के निर्माण कार्य को औपचारिक रूप से फिर से शुरू कर दिया गया है। इस पुल के निर्माण से आस-पास के कई गांवों को भी लाभ मिलेगा।
कोटपुन्नू मार्ग पर स्थित भाग नाले पर पहले बना पुल न केवल संकीर्ण था, बल्कि खस्ताहाल हो चुका था। बरसात के दिनों में यह नाला उफान पर आ जाता है और पुल से गुजरना जोखिम भरा हो जाता था। इसी को ध्यान में रखते हुए अब एक चौड़ा, ऊंचा और तकनीकी रूप से मजबूत पुल तैयार किया जा रहा है।
ये भी पढ़ेंः Srinagar: महंत दीपेंद्र गिरि के नेतृत्व में शंकराचार्य मंदिर पहुंची पवित्र छड़ी
वीरवार को जब मुआवजे के बाद सीमारेखा में आ रहे घरों को हटाने की कार्रवाई शुरू की गई, तो एस.डी.एम. फुलैल सिंह खुद मौके पर मौजूद रहे। एस.डी.एम. ने कहा कि 13 करोड़ की लागत से बन रहा यह पुल क्षेत्र की कनैक्टिविटी और सुरक्षा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। किसी के साथ अन्याय नहीं किया गया है, सभी को मुआवजा दिया गया है। अब जल्द ही पुल का निर्माण कार्य पूरा कर जनता को समर्पित किया जाएगा।
इस दौरान तहसीलदार मढ़ीन लेखराज, बी.आर.ओ. के अधिकारी और चौकी प्रभारी कोटपुन्नू के.के. खजूरिया मौके पर मौजूद थे और कार्रवाई को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने में सहयोग किया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here