जम्मू-कश्मीर में CBI की बड़ी कार्रवाई, इस विभाग का कर्मचारी रिश्वत लेते गिरफ्तार
Edited By VANSH Sharma, Updated: 10 Jul, 2025 04:47 PM

जिसके बाद यह कदम उठाया गया।
कुपवाड़ा (मीर आफताब): सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कुपवाड़ा जिले के वटैन चोगल इलाके में वन विभाग के एक कर्मचारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
CBI की टीम ने इस छापेमारी के दौरान फॉरेस्टर मोहम्मद मकबूल डार को ₹5,000 की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। पकड़ा गया आरोपी लोलाब के चीरकूट गांव का रहना वाला है। यह कार्रवाई CBI इंस्पेक्टर फिरदौस अहमद के नेतृत्व में की गई। अधिकारियों को पहले से ही आरोपी के भ्रष्टाचार में शामिल होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद यह कदम उठाया गया।
फिलहाल आरोपी को चोगल पुलिस पोस्ट में हिरासत में रखकर पूछताछ की जा रही है। CBI अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। मामले से जुड़ी और जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here