ACB ने Kashmir के कई इलाकों में की छापेमारी, अधिकारियों को भी किया Arrest

Edited By Sunita sarangal, Updated: 11 Apr, 2025 02:49 PM

acb raid in bandipora

गिरफ्तारियों के बाद ए.सी.बी. ने आज सुबह से ही श्रीनगर और बांदीपोरा जिलों में तीन अलग-अलग स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया।

बांदीपोरा(मीर आफताब): भ्रष्टाचार के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कार्रवाई में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ए.सी.बी.) ने आज चटबल में तैनात गिरदावर अयाज अहमद हुर्रा (पटवारी हलका हबकदल और हलका शिवपोरा का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रहे हैं) और हलका हबकदल के लंबरदार रफीक अहमद को श्रीनगर में 20,000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir के इस National Highway पर बढ़ाई गई सुरक्षा, जानें क्या है वजह

यह कार्रवाई एक लिखित शिकायत के बाद शुरू की गई थी कि हुर्रा ने कथित तौर पर श्रीनगर के मंदिर बाग में एक पुराने घर की बिक्री के लिए आवश्यक राजस्व अर्क प्रदान करने के बदले में 50,000 की रिश्वत मांगी थी। ए.सी.बी. ने तेजी से कार्रवाई करते हुए जाल बिछाया और आरोपी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।

यह भी पढ़ेंः Jammu के इस इलाके पर मंडरा रहा बीमारियों का खतरा, जानें क्या है वजह

गिरफ्तारियों के बाद ए.सी.बी. ने आज सुबह से ही श्रीनगर और बांदीपोरा जिलों में तीन अलग-अलग स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया। छापेमारी भोर में शुरू हुई और विशेष मजिस्ट्रेटों की सहायता से की गई, जिन्हें उचित कानूनी प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए ए.सी.बी. टीमों के साथ प्रतिनियुक्त किया गया था।

यह भी पढ़ेंः Kishtwar encounter को लेकर जारी हुआ Update, सुरक्षाबलों ने मार गिराया एक Terrorist

तलाशी एक व्यापक जांच का हिस्सा है, ताकि आगे के सबूत जुटाए जा सकें। साथ ही भ्रष्टाचार के बड़े नेटवर्क से किसी भी संभावित संबंध को स्थापित किया जा सके।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Sunrisers Hyderabad

172/1

12.3

Punjab Kings

245/6

20.0

Sunrisers Hyderabad need 74 runs to win from 7.3 overs

RR 13.98
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!