J&K में हो रही बंपर Voting! मतदान के लिए लोग अपने घरों से निकल रहे

Edited By Neetu Bala, Updated: 18 Sep, 2024 04:35 PM

bumper voting is happening in j k people are coming out of their homes to vote

दोपहर 3 बजे तक 50.65 फीसदी वोटिंग हुई।

श्रीनगर: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान बुधवार सुबह 7 बजे शुरू हो गया। दोपहर 3 बजे तक 50.65 फीसदी वोटिंग हुई। केंद्र शासित प्रदेश में 10 साल बाद चुनाव हो रहे हैं। पहले चरण के लिए मतदान आज सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है। वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी। राज्य में पहले चरण में आज सात जिलों की 24 सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया। जिसमें आठ सीटें जम्मू संभाग से और 16 सीटें दक्षिण कश्मीर क्षेत्र से हैं।

ये भी पढ़ेंः  LIVE : जम्मू-कश्मीर में चुनावों को लेकर है कितना जोश, दोपहर 3 बजे तक इतने प्रतिशत हुई Voting

सुबह से ही मतदाता वोट डालने के लिए मतदान केंद्रों के बाहर लंबी-लंबी कतारों में खड़े नजर आए। केंद्र शासित प्रदेश के पहले चरण में आज सात जिलों अनंतनाग, डोडा, किश्तवाड़, कुलगाम, पुलवामा, रामबन और शोपियां में मतदान हो रहा है। पहले चरण में 5.66 लाख युवाओं समेत करीब 23.27 लाख लोग वोट डालेंगे और 219 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के जरिए करेंगे।

ये भी पढे़ंः  J-k का ऐसा जिला जो कभी हुआ करता था आतंक का केंद्र, आज मतदाता लंबी कतारों में खड़े

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!