Edited By Neetu Bala, Updated: 12 May, 2025 02:06 PM

सभी नागरिकों से अपील करते हैं कि वे सार्वजनिक सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाएं और इन वस्तुओं से दूर रहें।"
राजौरी ( शिवन बक्शी ): राजौरी पुलिस ने सोमवार को एक सार्वजनिक सुरक्षा अपील जारी की, जिसमें जिले के कुछ इलाकों में लोगों का सावधान किया गया है। बताया गया है कि कुछ इलाकों में बिना फटे हुए गोले मिलने की सूचना मिल रही है। पुलिस ने लोगों से सावधानी बरतने के लिए कहा है साथ ही यह भी बताया है कि यदि कोई बिना फटा हुए गोला मिले तो क्या करना चाहिए।
राजौरी पुलिस ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि हमें जानकारी मिली है कि राजौरी के कुछ इलाकों में बिना फटे हुए गोले पड़े हुए हैं। सभी नागरिकों से अपील करते हैं कि वे सार्वजनिक सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाएं और इन वस्तुओं से दूर रहें।"
ये भी पढ़ेंः Srinagar हवाई अड्डे को लेकर राहत भरी खबर, फिर से शुरू होंगी उड़ानें
पुलिस ने यह भी चेतावनी दी कि किसी भी बिना फटे हुए गोले के पास जाना या उसे छूना बहुत खतरनाक हो सकता है। यदि कोई ऐसा गोला देखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें और उससे दूर रहें।
राजौरी पुलिस ने यह भी बताया कि संयुक्त बम निरोधक दल प्रभावित इलाकों में काम कर रहा है ताकि इन गोले को सुरक्षित तरीके से नष्ट किया जा सके और सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
ये भी पढ़ें: J&K में 2 दिन रहेंगे भारी, इन इलाकों में तेज बारिश व भूस्खलन की संभावना
पुलिस ने कहा, "आपकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। बिना फटे गोले बहुत खतरनाक होते हैं और इनसे गंभीर चोटें या मौत हो सकती है। इसलिए, हम सभी से अपील करते हैं कि वे सतर्क रहें और इस बारे में पुलिस को सूचित करें।"
यदि कोई व्यक्ति बिना फटे हुए गोले की सूचना देना चाहता है, तो वह पीसीआर राजौरी के नंबर 9596520120 या 01962-262515 पर संपर्क कर सकता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here