J&K में 2 दिन रहेंगे भारी, इन इलाकों में तेज बारिश व भूस्खलन की संभावना

Edited By Neetu Bala, Updated: 12 May, 2025 12:06 PM

there is a possibility of heavy rains and landslides in these areas in j k

इस आंधी और बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई वहीं दूसरी तरफ इससे जनजीवन काफी हद तक अस्त-व्यस्त होकर रह गया

जम्मू : जम्मू संभाग में रविवार शाम गर्मी के बीच मौसम ने अचानक करवट ली। ऐसे में जम्मू संभाग व आस-पास के इलाकों में तेज आंधी चलने लगी, इसके बाद संभाग के अधिकतर पहाड़ी व मैदानी इलाकों में बारिश हुई। जहां एक ओर इस आंधी और बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई वहीं दूसरी तरफ इससे जनजीवन काफी हद तक अस्त-व्यस्त होकर रह गया। हवा इतनी तेज थी कि घर में रखा सामान बिखर गया। शहर में लगे बोर्ड व होर्डिंग गिर गए। इसके साथ ही कुछ घरों के टीन व तरपाल भी उड़ गए। कई घंटों तक शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में बत्ती गुल रही।
मौसम विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग, बारामूला, गंदेरबल, कंगन, बांदीपुरा के कुछ हिस्सों, श्रीनगर, पहलगाम, शोपियां सहित दक्षिण कश्मीर के कई हिस्सों, पुंछ और राजौरी के कुछ हिस्सों में भी बारिश हुई।

ये भी पढ़ें - J&K की बेटी ने मुंबई में जीता रजत पदक, विधायक ने घर जाकर दी बधाई

आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम 

वहीं मौसम विभाग के अनुसार आज भी जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी व मैदानी इलाकों में तेज आंधी चलने व हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।  विभाग के अनुसार 12 और 13 मई को जम्मू-कश्मीर में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और छिटपुट स्थानों पर हल्की बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना बनी हुई है।

विभाग ने सभी संबंधितों को प्रशासन और यातायात विभाग की एडवाइजरी का पालन करने की सलाह दी है। विभाग ने खराब मौसम और तेज हवाओं के दौरान जनता को डल झील, वुलर झील और अन्य जल निकायों में नौका विहार या शिकारा की सवारी से बचने की सलाह दी है।

 भूस्खलन, मिट्टी धंसने की संभावना

विभाग ने कुछ संवेदनशील स्थानों पर तीव्र वर्षा से भूस्खलन, मिट्टी धंसने की संभावना भी जताई है। जिसके चलते  लोगों को सुचेत रहने के लिए कहा गया है और ऐसे स्थानों से दूर रहने की जरूरत है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!