J&K Breaking : बंद किया गया यह रास्ता, मौके पर भारी Force तैनात
Edited By Sunita sarangal, Updated: 10 Oct, 2024 10:48 AM

वहीं सावधानी के चलते कश्मीर के इस मुख्य मार्ग पर यातायात भी रोक दिया गया है।
हंदवाड़ा(मीर आफताब): उत्तरी कश्मीर (Kashmir) के कुपवाड़ा (Kupwara) जिले के हंदवाड़ा (Handwara) के क्रालगुंड इलाके में गुरुवार सुबह संयुक्तबलों ने एक संदिग्ध वस्तु बरामद की।
यह भी पढ़ें : Legends League Cricket : 39 साल बाद कश्मीर लौटे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर, Kedar Jadhav ने कही यह बात
जानकारी देते एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने बारामूला-हंदवाड़ा मार्ग (baramulla-handwara road) पर संदिग्ध वस्तु का पता लगाया। इसके बाद तुरंत इसकी सूचना बम निरोधक दस्ते (Bomb Disposal Squad) को दी गई। बम निरोधक दस्ते की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। वहीं सावधानी के चलते उक्त मार्ग पर यातायात भी रोक दिया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here